पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) फाइनल में हार के बाद उन पर कई तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिंगर अदनान सामी ने भी एक मजेदार ट्वीट किया है जिसे देखकर फैंस की हंसी ही नहीं रुक रही है।दरअसल, आज इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 137 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट रहते ही 138 रन बना लिए और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पाकिस्तानी फैंस ने भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद काफी मीम्स बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय फैंस भी अब पाकिस्तान की हार के मजे ले रहे हैं।सिंगर अदनान सामी ने भी इसे लेकिन अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने जहां इंग्लैंड टीम को बधाई दी है, वहीं पाकिस्तान टीम के मजे लिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए एक मजेदार गाना भी पोस्ट किया है। अदनान ने लिखा,बेहतर टीम की जीत हुई। इंग्लैंड टीम को बधाई। यह सिर्फ एक गेम था। एक बड़ा सबक भी कि अन्य टीमों की हार के प्रति पहले ही ज्यादा बयानबाजी और सीना ना चौड़ा करने का।Adnan Sami@AdnanSamiLiveThe better team won! Congratulations #England…It’s just a game. A great lesson not to prematurely expand chests by rhetorics towards other teams defeats!MEANWHILE….#PAKvENG155262479The better team won! Congratulations #England…It’s just a game. A great lesson not to prematurely expand chests by rhetorics towards other teams defeats!MEANWHILE….😂#PAKvENG https://t.co/kBlQabIBqDअदनान ने अपने ट्वीट में जो गाना डाला है वो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान को भारत की हार पर इस तरह के कमेंट्स नहीं करने चाहिए थे। उन्हें इसी का फल मिल रहा है। वहीं, पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि उनकी टीम ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की। भले ही वो हार गए लेकिन वो फिर से मजबूत वापसी करेंगे।बता दें, इस मैच में इंग्लैंड के सैम करन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट झटके।