'बहुत दुख की बात है...' - ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद उस्मान ख्वाजा की आई प्रतिक्रिया, अफगानिस्तान टीम को लेकर कही बड़ी बात

Photo Credit: Getty Images
Photo Credit: Getty Images

Usman Khwaja Lauds Afghanistan Team After Win Against Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 48वां मुकाबला अफगानिस्तान टीम के लिए बेहद खास रहा। सेंट विंसेंट में हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के खिलाफ 21 रन से शानदार जीत हासिल की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत है। इस यादगार जीत के लिए अफगानिस्तान टीम को सोशल मीडिया के जरिए खूब तारीफ मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी राशिद खान एन्ड टीम की सराहना की है।

Ad

बहुत दुख की बात है कि हम आप सभी को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए नहीं देख पा रहे हैं- उस्मान ख्वाजा

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ने अफगान खिलाड़ियों को प्रेरणास्रोत बताया और दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले जाने पर निराशा जताई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राशिद खान की पोस्ट को शेयर करते हुए ख्वाजा ने लिखा, 'बहुत बढ़िया भाई। आज के दिन टीम का बेहतरीन प्रदर्शन। आप की टीम के देश-विदेश में बहुत से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। बहुत दुख की बात है कि हम आप सभी को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए नहीं देख पा रहे हैं।'

Ad

गौरतलब हो कि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी सरजमीं पर अफगानिस्तान की मेजबानी करने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में यह सीरीज स्थगित कर दी गई थी। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां महिलाओं और लड़कियों की स्थिति खराब हो गई थी।

अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति में सुधार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना रुख बदला। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त में अफगानिस्तान के साथ खेलने पर सहमति जताई थी, लेकिन सीरीज को फिर से स्थगित कर दिया गया।

क्या ऑस्ट्रेलिया हो जाएगी सेमीफाइनल की रेस से बाहर?

सुपर-8 चरण में ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 28 रन से शिकस्त दी थी। दूसरे मैच में अफगानिस्तान से 21 रन से शिकस्त झेलने के बाद, अब ऑस्ट्रेलिया के ऊपर सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन हो गया है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में भारत को बड़े अंतर से हराना होगा और फिर नेट रन रेट के आधार पर मामला तय होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications