Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे 2024 T20 World Cup के सुपर 8 की शुरुआत 19 जून से हुई। 24 जून (भारत में 25 जून) को ग्रुप 1 मैच में अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश (AFG vs BAN) के खिलाफ होगा। इन दोनों टीम के अलावा सुपर 8 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और भारत भी है।Bangladesh और Afghanistan के बीच अभी तक 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जिसमें अफगानिस्तान की टीम 6-5 से आगे है। सुपर 8 में बांग्लादेश को 2 मैचों में लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा है और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौंकाया था और उनके सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम हैं।AFG vs BAN के बीच T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIAfghanistanराशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, नजीबुल्लाह जादरान, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकीBangladeshनजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), लिटन दास, जाकिर अली, तंज़ीद हसन, तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, रिशाद होसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तंज़ीम साकिब, तस्कीन अहमदमैच डिटेलमैच - Afghanistan vs Bangladesh, सुपर 8, ग्रुप 1, 12वां मैचतारीख - 25 जून 2024, 6 AM ISTस्थान - Arnos Vale Ground, Kingstown, St Vincentपिच रिपोर्टArnos Vale Ground, Kingstown में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलते हुए टीमों को 170 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।AFG vs BAN के बीच T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, रिशाद होसैन, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, राशिद खान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, तंज़ीम साकिबकप्तान - रहमानुल्लाह गुरबाज, उपकप्तान - रिशाद होसैनDream11 Fantasy Suggestion #2: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, रिशाद होसैन, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, राशिद खान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, तंज़ीम साकिबकप्तान - शाकिब अल हसन, उपकप्तान - फजलहक फारूकी