राशिद खान ने T20 फॉर्मेट में किया बड़ा कारनामा, शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए रचा इतिहास 

राशिद खान ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम (Photo Courtesy: ESPNcricinfor and Rashid khan X)
राशिद खान ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम (Photo Courtesy: ESPNcricinfor and Rashid khan X)

Rashid Khan most 4 plus wickets haul in T20s: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन जारी है। अफगान टीम ने टूर्नामेंट में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उलटफेर करते हुए 84 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मुकाबले में अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और शाकिब अल हसन को पछाड़कर टी20 फॉर्मेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Ad

राशिद खान ने शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे

राशिद खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में चौथा विकेट लेते ही शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ राशिद अपना 427वां टी20 मुकाबला खेलने उतरे थे और उन्होंने 17वीं बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया। वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने अपने टी20 करियर में अब तक कुल 13 बार 4 विकेट और 4 बार 5 विकेट हासिल किए हैं और अभी तक अपने करियर में कुल 580 विकेट झटक चुके हैं।

Ad

राशिद खान से पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम था। शाकिब ने अपने करियर में टी20 फॉर्मेट के अब तक कुल 434 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 16 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किये हैं। शाकिब ने अब तक पारी में 11 बार 4 विकेट और 5 बार 5 विकेट लिए हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भी शाकिब बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं।

लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम आता है। उन्होंने 295 टी20 मुकाबलों में 15 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी। मलिंगा ने अपने करियर में 10 बार 4 विकेट और 5 बार 5 विकेट झटके थे।

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 14 बार ऐसा किया है। इस दौरान उन्होंने 10 बार 4 विकेट और 4 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications