अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका के हंबनटोटा के महिंद्र राजपक्षे इंटनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच अफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जमकर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।बैटिंग में धमाका करते नजर आए राशिद खानअफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर राशिद खान ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में राशिद खान नेट्स में बैटिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान राशिद खान एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं। राशिद खान की बैटिंग का यह अंदाज देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। राशिद खान इस वीडियो में आक्रमक अंदाज दिखाते हुए गेंद को कई बार बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को यही उम्मीद है कि राशिद का यह अंदाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दिखे और वह अपने बल्ले से जमकर धमाका करें। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। एशिया कप 2023 के पहले यह दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज होगी। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यही उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टीमें के बीच धमाकेदार मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम वनडे सीरीज अपने नाम करेगी।