3 टीम जो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम रन पर ऑल आउट हुई, अफगानिस्तान के नाम शर्मनाक इतिहास

South Africa v Afghanistan: Semi-Final - ICC Men
अफगानिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाम रिकॉर्ड

3 Lowest Total in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान (South Africa vs Afghanistan) के बीच खेला गया। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाते हुए एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने की तरह रहा। पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उतरी अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 56 रनों पर ऑल आउट हो गई। इतने कम रन पर ऑल आउट होते ही अफगानिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ऐसे में आज हम आपको आईसीसी के फुल मेंबर टीम के उन 3 टीम के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बनाया है।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 3 टीम

3. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, 2014 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के मुकाबले में कीवी टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। मैच पर कीवी टीम की पकड़ मजबूत मानी जा रही थी। हालांकि श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने न्यूजलींड की टीम 60 रन ही बना सकी। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर था।

2. अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 56 रन पर ऑल आउट हो गई। अफ्रीकी गेंदबाजों के सामे कोई भी अफगानी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। इसके अलावा यह टी20 वर्ल्ड कप के नॉक आउट इतिहास का भी सबसे कम स्कोर है। मुकाबले की बात करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत अर्जित की और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

Ad

1. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 2021 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के के नाम है। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2021 टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 55 रन पर ऑल आउट हो गई थी। मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए 6 विकेट से आसान जीत अर्जित की थी।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications