राशिद खान को अफगानिस्तान टीम से किया गया बाहर, भारत में होने वाले मैच के लिए टीम का ऐलान

Afghanistan & Australia Net Sessions: Super Eight - ICC Men
राशिद खान इंजरी का शिकार हो गए हैं

Afghanistan Squad For Upcoming Test Against New Zealand : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 9 से 13 सितंबर तक यह मुकाबला खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस मुकाबले का आयोजन भारत में होगा। ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम एक दूसरे से टक्कर लेंगी। इस मैच के लिए अफगानिस्तान ने अपनी प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अफगानिस्तान ने इस टीम में राशिद खान को जगह नहीं दी है।

Ad

राशिद खान को लेकर कहा जा रहा है कि वो इंजरी का शिकार हैं, लेकिन हाल ही में वो अफगानिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट शपागीजा क्रिकेट लीग में खेलते नजर आए थे। इंजरी की वजह से ही राशिद खान द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन इसके बाद शपागीजा लीग में उन्होंने खेला।

राशिद खान टेस्ट मैच के लिए नहीं हैं पूरी तरह फिट - ACB प्रवक्ता

अब कहा जा रहा है कि राशिद खान टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। क्रिकबज्ज के मुताबिक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सैय्यद नसीम सआदत ने कहा,

राशिद खान हाल ही में इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें तीन से चार हफ्ते का रेस्ट दिया गया था। हालांकि उन्होंने शपागीजा टी20 में कई मैच खेले थे लेकिन लंबे फॉर्मेट में खेलने के लिए वो पूरी तरह फिट नहीं हैं। इस वजह से हम उनके फुल फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे।
Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नायब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद , जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान, खलील अहमद और यामा अरब।

आपको बता दें कि कैंप के बाद जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा, उन्हें फाइनल टीम में चुना जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications