Afghanistan squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए धीरे-धीरे सभी टीमें अपने स्क्वाड घोषित कर रही हैं और अब इसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नाम भी जुड़ गया है। अफगानिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का खुलासा कर दिया है, जिसकी कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे। वहीं कई प्रमुख नाम शामिल हैं, जो अफगानिस्तान को खिताबी जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। 19 फरवरी से शुरु हो रहे टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में होना है, जिसमें भारत के मैचों का आयोजन यूएई में होगा, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इब्राहिम जादरान की हुई वापसीअफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने धाकड़ टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का साथ मिलेगा, जो चोट के कारण पिछले कुछ महीनों से बाहर चल रहे थे। जादरान के आने से निश्चित रूप से अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में मजबूती आएगी। इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और 33 मैचों में 48 की औसत से 1440 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े हैं।स्पिन विभाग में राशिद खान के साथ नूर अहमद और अल्लाह गजनफर आएंगे नजरअफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मजबूत स्पिन विभाग का चयन किया है। इसमें अनुभवी राशिद खान का साथ देने की जिम्मेदारी दो युवा मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद और अल्लाह गजनफर पर होगी। नूर और गजनफर ने हालिया समय में अफगानिस्तान के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गजनफर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अफगानिस्तान ने मुजीब उर रहमान को स्क्वाड में जगह नहीं दी है। इन दोनों ही मिस्ट्री स्पिनर्स को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाडहशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक। रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती और बिलाल सामीअफगानिस्तान के ग्रुप स्टेज के मैचों का शेड्यूल21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची 26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर 28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर