राशिद खान की घातक गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज की धुआंधार पारी; टीम ने जीती सीरीज

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दी मात (Photo Credit_X/ACBofficials)
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दी मात (Photo Credit_X/ACBofficials)

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd T20I Match Report: जिम्बाब्वे की सरजमीं पर अफगानिस्तान की टीम ने धमाका किया है। दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को अफगान टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। दोनों ही टीमों के बीच खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर सीरीज को अपने कब्जे में ले लिया।

Ad

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीसरे T20I में 3 विकेट से हराया

हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर जिम्बाब्वे की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 127 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद अफगानिस्तान ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Ad

जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलते हुए बना सकी 127 रन का स्कोर

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस मैच में एक बार फिर से टॉस अपने नाम किया और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिम्बाब्वे के लिए इस मैच में कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। ब्रायन बेनेट ने जरूर 24 गेंद में 31 रन की पारी खेली, तो वहीं वेस्ले मधेवेरे ने 21 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। कप्तान सिकंदर रजा भी सिर्फ 6 रन बना सके। अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज राशिद खान के कमाल से पूरी जिम्बाब्वे की पारी 19.5 ओवर में ही 127 रन के स्कोर पर आउट हो गई। जिसमें राशिद खान ने 4 विकेट झटके।

अफगानिस्तान ने 3 गेंद शेष रहते जीता मैच

तीसरे मैच और साथ ही ये टी20 सीरीज अपने नाम करने के लिए अफगानिस्तान को 128 रन का लक्ष्य मिला। अफगानी पारी इस मैच में भी लड़खड़ा गई और 44 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नैब ने पारी को संभाला, दोनों ने टीम को 92 रन के स्कोर तक पहुंचाया। ओमरजई ने 37 गेंद में 34 रन और गुलबदीन ने 22 गेंद में 22 रन बनाए। आखिर में मैच रोचक स्थिति में पहुंच गया, लेकिन मोहम्मद नबी ने 18 गेंद में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को 19.3 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications