अफगानिस्‍तान के गेंदबाज ने बनाया खास रिकॉर्ड, मुशफिकुर रहीम के विकेट को बताया सबसे खास

निजात मसूद ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके काफी प्रभावित किया
निजात मसूद ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके काफी प्रभावित किया

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) के लिए डेब्‍यू करने वाले तेज गेंदबाज निजात मसूद (Nijat Masood) ने इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज कराया। वो टेस्‍ट क्रिकेट में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले अपने देश के पहले गेंदबाज बने। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जाकिर हसन (Zakir Hasan) को आउट करके यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्‍होंने बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) की पहली पारी में पांच विकेट लिए।

Ad

बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के बीच शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम पर एकमात्र टेस्‍ट खेला जा रहा है। निजात मसूद ने दिन के दूसरे दिन तीन विकेट लिए। उन्‍होंने अपनी फुलर लेंथ और आश्‍चर्यचकित शॉर्ट गेंदों से बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों को खूब परेशान किया। निजात ने इस दौरान बांग्‍लादेश के अनुभवी बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया।

मसूद ने क्रिकबज से बातचीत में बताया कि मुशफिकुर रहीम का विकेट उनके लिए बेहद खास रहा। तेज गेंदबाज ने कहा, 'निश्चित ही मुशफिकुर रहीम। वो बांग्‍लादेश के बड़े खिलाड़ी हैं और सभी प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। इसलिए उनका विकेट लेना मेरे लिए विशेष रहा।'

निजात मसूद अफगानिस्‍तान के दूसरे और अपने देश के पहले तेज गेंदबाज बने, जिन्‍होंने डेब्‍यू में एक पारी में पांच विकेट लिए। अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए निजात ने कहा, 'मैंने कोई उम्‍मीद नहीं की थी और यह अल्‍लाह की दुआ है कि पहली गेंद पर विकेट मिला। यह छोटी उपलब्धि नहीं है। मैं अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। पिच अच्‍छी है। बात यह थी कि हम इस तरह की पिच पर खेलने के आदी नहीं हैं। पिच हरी थी, लेकिन पहले दिन गर्मी थी। दूसरे दिन पिच अच्‍छी हुई।'

मसूद ने साथ ही कहा, 'निश्चित ही मुझे अपने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट के अनुभव से मदद मिली। बिना फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट के आप टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। इसका फायदा मिला। कोच और कप्‍तान ने मुझ पर भरोसा किया और कहा कि आप धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हो। उन्‍होंने कहा कि मैंने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन किया है और यहां मुझे बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती दी। इन शब्‍दों ने मेरे अंदर जोश भरा और उनके समर्थन से मुझे काफी मदद मिली। संभवत: यही वजह रही कि मैं पांच विकेट लेने में कामयाब रहा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications