अफगानिस्तान ने जड़े 699 रन, तोड़ दिया पाकिस्तान का 66 साल पुराना रिकॉर्ड

Neeraj
अफगानिस्तान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड (photo credit- X/@ACBofficials)
अफगानिस्तान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड (photo credit- X/@ACBofficials)

Afghanistan breaks Pakistan 66 years old record in test: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस ड्रॉ मुकाबले में दोनों ही टीमों ने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया और टेस्ट में अपने-अपने सर्वोच्च स्कोर बनाए। इसी कड़ी में अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 699 रन बना दिए। अफगानिस्तान के लिए दो बल्लेबाजों ने दोहरे शतक जड़े तो वहीं एक बल्लेबाज ने शतक भी लगाया। इस रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Ad

अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 600 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया है। गौरतलब है कि उनका केवल 10वां टेस्ट मैच ही है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 2018 में भारत के खिलाफ खेला था। इसके साथ ही वह सबसे कम मैचों में ही 600 प्लस का टोटल बनाने वाली टीम बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में 1952 में शुरुआत की थी और फिर 1958 में उन्होंने 19वें मैच में पहली बार 600 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान ने इस मामले में वेस्टइंडीज को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्हें पहली बार 600 प्लस का टोटल बनाने में 27 मैच लगे थे।

जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहला टेस्ट ड्रॉ पर हुआ समाप्त

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 586 रन बनाए थे जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर भी हो गया है। उनके लिए सीन विलियम्स ने सबसे अधिक 154 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टीम के कप्तान क्रेग इर्विन ने भी 104 रन बनाए तो वहीं केवल दूसरा टेस्ट खेल रहे 21 साल के ब्रायन बैनेट भी 110 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके जवाब में अफगानिस्तान ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को खूब दौड़ाया और 699 रन बना डाले। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह और हसमतउल्लाह शहीदी ने दोहरे शतक लगाए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अफसर जजई ने भी शतक जड़ दिया। जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी में 34 ओवर बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications