टी20 सीरीज में पहली बार पाकिस्तान को हराने के बाद राशिद खान ने दिया बड़ा बयान

राशिद खान मैच के बाद (Photo Credit - ACB Media)
राशिद खान मैच के बाद (Photo Credit - ACB Media)

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को टी20 सीरीज में पहली बार हराने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राशिद खान ने कहा कि इस टीम की कप्तानी करना उनके लिए काफी गर्व की बात है और गेंदबाजों ने इस मुकाबले में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Ad

शारजाह में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को सात विकेटों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 130/6 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान ने एक गेंद शेष रहते 133/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की टीम में कई मेन खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। नियमित कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

हमारी रणनीति थी कि मैच को आखिर तक लेकर जाना है - राशिद खान

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान अपनी टीम को मिली जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा,

इस बेहतरीन टीम की अगुवाई करना मेरे लिए काफी सम्मान और खुशी की बात है। गेंदबाजों ने इस मुकाबले में काफी बेहतरीन काम किया और हमने मैच को आखिर तक ले जाकर इसे अपने नाम किया। ये विकेट 150-160 रनों वाली थी लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच में इतना दबाव होता है कि 125-130 रन ही बनते हैं। ये एक अच्छा स्कोर था लेकिन हमने मैच को आखिर तक ले जाकर खत्म करने की कोशिश की। हमारे पास मोहम्मद नबी और नजीब के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को आखिर में आकर फिनिश कर सकते हैं। सबसे जरूरी ये था कि हम विकेट बचाकर रखें।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने पहला टी20 मुकाबला भी जीता था और अब इस मैच में भी जीत हासिल की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications