इंटरनेशनल टीम ने लिया बड़ा फैसला, भारत में अब नहीं खेलेगी अपने घरेलू मैच; नए वेन्यू के नाम आए सामने 

Scotland v Sri Lanka: Final - ICC Women
अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम- Source: Getty

Afghanistan Home Matches Abu Dhabi: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अबू धाबी क्रिकेट और स्पोर्ट्स हब (ADCSH) के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। एसीबी ने 26 मार्च को इसकी घोषणा की। अब अगले पांच सालों के लिए अफगानिस्तान के सभी घरेलू मैच अबू धाबी और यूएई के स्टेडियम पर आयोजित किए जाएंगे। अफगानिस्तान की राजनीति में तालिबान के कब्जा करने के बाद से उथल-पुथल होने के कारण एसीबी की ओर से घरेलू जमीन पर कोई भी इंटरनेशनल मैच आयोजित नहीं किए जा सकते हैं। कोई भी क्रिकेट टीम अफगानिस्तान जाकर सीरीज खेलने के लिए राजी नहीं होती है। इसी वजह से अब अफगानिस्तान ने घरेलू सीरीज अबू धाबी में खेलने की पेशकश की है।

Ad

भारत में भी आयोजित हो चुके अफगानिस्तान के मैच

इससे पहले अफगानिस्तान ने भारत के देहरादून, लखनऊ और ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ यूएई में भी अपने घरेलू मैचों की मेजबानी की है। एसीबी और एडीसीएसएच के बीच बैठक के बाद घोषणा की गई कि अफगानिस्तान के नए खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप, अफगानिस्तान ए टीम और नेशनल मैच की मेजबानी अबू धाबी करेगा।

Ad

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने अबू धाबी और यूएई के समर्थन के लिए उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एडीसीएसएच के साथ इस साझेदारी के लिए हम बहुत खुश हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए अबू धाब हमें सभी प्रीमियम सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देगा। हमारे घरेलू मैदान के रूप में अबू धाबी की पुष्टि होना अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए अहम पल है। उन्होंने आगे कहा कि यूएई ने हमें बड़े स्तर के मैचों के लिए मंच दिया है और इसके लिए मैं अमीरात क्रिकेट बोर्ड और हर जगह पर उनका समर्थन देने के लिए धन्यवाद करता हूं।

अबू धाबी क्रिकेट और स्पोर्ट्स हब का बयान

अबू धाबी क्रिकेट और स्पोर्ट्स हब के मुख्य कार्यकारी मैट बाउचर ने कहा कि एडीसीएसएच को खुशी है कि उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट को एक विश्व स्तरीय का मैदान प्रदान किया है। हम विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट से विश्व में स्पोर्ट्स और क्रिकेट से संबंधित टैलेंट को समाज में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। पिछले कुछ सालों से हम अफगानिस्तान के घरेलू मैचों की मेजबानी कर रहे हैं। हमें खुशी है कि हम अफगानिस्तान के दूसरे घर के रूप में सामने आए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications