अफगानिस्‍तान के बल्लेबाज ने अचानक लिया क्रिकेट से ब्रेक, बोर्ड पर लगाए भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोप

England v Afghanistan - ICC Men
अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम - उस्‍मान घनी

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम इस समय बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के बीच बुधवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी।

Ad

हालांकि, इस सीरीज से पहले अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है। ओपनर उस्‍मान घनी ने क्रिकेट से अचानक ब्रेक लेने की घोषणा की है। उस्‍मान घनी ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेक लेने की घोषणा की और साथ ही अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोप लगाए। याद दिला दें कि बांग्‍लादेश के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए उस्‍मान घनी का अफगानिस्‍तान टीम में चयन नहीं हुआ था।

उस्‍मान घनी ने तीन ट्वीट करके फैंस को अपने फैसले से अवगत कराया। घनी ने पहला ट्वीट किया, 'काफी विचार करने के बाद मैंने अफगानिस्‍तान क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्‍ट लीडरशिप ने मुझे अपने कदम पीछे खींचने पर मजबूर किया है। मैं अपनी कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और सही प्रबंधन व चयन समिति के आने का इंतजार करूंगा।'

Ad

26 साल के घनी ने दूसरा ट्वीट किया, 'एक बार ऐसा हुआ तो मैं गर्व के साथ अफगानिस्‍तान के लिए दोबारा खेलने आऊंगा। तब तक मैं खुद को अपने प्‍यारे देश का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए पीछे धकेलता रहूंगा। कई बार जाने के बावजूद भी मैं चेयरमैन से नहीं मिल सका क्‍योंकि वो उपलब्‍ध नहीं थे।'

Ad

घनी ने प्रमुख चयनकर्ता को भी नहीं बख्‍शा और सभी प्रारूपों से अपने बाहर होने पर सफाई दी। उन्‍होंने तीसरा ट्वीट किया, 'बड़ी बात है कि प्रमुख चयनकर्ता के पास मेरे सभी प्रारूपों से बाहर होने का संतोषजनक जवाब नहीं है।'

उस्मान घनी ने साल 2014 में अफगानिस्‍तान के लिए इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अब तक कुल 17 वनडे और 35 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अफगानिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया है। 17 वनडे में घनी के बल्ले से 25 की मामूली औसत से 435 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्‍होंने 786 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications