ये मुझे बिल्कुल भी समझ में नहीं आया...भारतीय टीम पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने उठाया बड़ा सवाल

अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने भारत को गोल्ड मेडल मिलने पर उठाया सवाल
अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने भारत को गोल्ड मेडल मिलने पर उठाया सवाल

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में क्रिकेट के मुकाबलों का भी आयोजन हुआ और भारतीय मेंस टीम (Indian Cricket Team) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया। भारतीय टीम की सीड बेहतर थी और इसी वजह से उन्हें विजेता घोषित करके गोल्ड मेडल दे दिया गया। इस फैसले पर अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद ने सवाल उठाए हैं।

Ad

एशियन गेम्स में मेंस क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। बारिश की वजह से मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था। अफगानिस्तान की टीम जब 18.2 ओवरों में 5 विकेट पर 112 रन बनाकर खेल रही थी तभी फिर बारिश शुरू हो गई। इसके बाद तय समय के अनुसार मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम को विजेता करार दिया गया। अफगान टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं पाकिस्तान को हारकर बांग्लादेश ने कांस्य पदक अपने नाम करने में सफलता हासिल की। भारतीय टीम के बेहतर सीड मिली थी और इसी वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया।

गोल्ड मेडल इंडिया और अफगानिस्तान दोनों को ही देना चाहिए था - फरीद अहमद

हालांकि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद का कहना है कि भारत और अफगानिस्तान दोनों को गोल्ड मेडल देना चाहिए। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा,

ये काफी अजीबोगरीब नियम था कि भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दे दिया गया। अगर बारिश ना हुई होती तो फिर मुकाबला काफी टक्कर का होता। उन्हें गोल्ड मेडल को दोनों ही टीमों में बांट देना चाहिए था। दोनों ही टीमों को गोल्ड मेडल दे देना चाहिए था। एशियन गेम्स में खेलना काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा। ग्राउंड काफी छोटा था। चाइना के फैंस भी काफी मजाकिया थे। वे हमें खेलते हुए देखकर काफी एक्साइटेड थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications