आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, धुआंधार बल्लेबाज समेत कई अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

28 फरवरी से अबुधाबी में आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले (AFG vs IRE) के लिए सोमवार को अफगानिस्तान ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया। स्क्वाड में विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को जगह दी गई है, जिन्होंने छोटे फॉर्मेट में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से एक खास पहचान बना रखी है और अब उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाज इब्राहिम अब्दुलरहीमजई की वापसी हुई है, जो पिछले साल साल जून में बांग्लादेश दौरे के दौरान टीम का हिस्सा थे।

Ad

वहीं, यामिन अहमदजई और मोहम्मद सलीम सैफी इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा थे, चोटों के कारण चयन से चूक गए। अफगानिस्तान ने राशिद खान की गैरमौजूदगी में अनकैप्ड लेग स्पिनर खलील गुरबाज को भी जगह दी है, जिनका घरेलू रिकॉर्ड काफी प्रभावशील है। खलील ने अभी तक अपने करियर में 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 28.52 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/126 है।

हालाँकि, मोहम्मद इशाक और कैस अहमद को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इशाक को खेलने का मौका नहीं मिला था, जबकि कैस प्लेइंग XI का हिस्सा रहे थे। उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी में 22 ओवरों में दो विकेट लेकर 98 रन लुटाए थे।

अफगानिस्तान के सीईओ मिस्टर नसीब खान ने ध्यान दिलाया कि पिछले 15 वर्षों में आयरलैंड के खिलाफ खेलने का एक समृद्ध इतिहास रहा है। उन्होंने कहा,

आयरलैंड के साथ हमारा इतिहास अच्छा रहा है, दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है और साथ ही हमें आईसीसी की पूर्ण सदस्यता भी दी गई है। यह उनके खिलाफ हमारा दूसरा टेस्ट होगा और हम दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम साल के आखिर में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड (पहली बार) और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टेस्ट खेलेंगे, इसलिए हम आगे के टेस्ट मैचों के लिए मजबूत लाइनअप तैयार करना चाहते हैं।

आयरलैंड टेस्ट के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नूर अली जादरान, अब्दुल मलिक, बाहिर शाह, नासिर जमाल, करीम जनत, खलील गुरबाज, जहीर खान , जिया-उर-रहमान, निजात मसूद, इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, नवीद जादरान

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications