अफगानिस्तान ने अहम टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, राशिद खान को नहीं किया शामिल

Australia v Afghanistan - ICC Men
राशिद खान इंजरी की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं

अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने यूएई के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को टीम में नहीं शामिल किया गया है, क्योंकि वो अभी भी अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं। इसी वजह से इब्राहिम जादराण को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा चौंकाने वाली बात ये है कि फजलहक फारुखी और नवीन उल हक को भी टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में अफगानिस्तान बोर्ड ने इन खिलाड़ियों पर विदेशी लीग्स में खेलने पर बैन लगा दिया था।

Ad

अफगानिस्तान को यू्एई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मैच 29 दिसंबर को खेला जाएगा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 जनवरी को होगा। इसके लिए अफगानिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में मोहम्मद नबी, नूर अहमद, फरीद अहमद और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। अजमतुल्लाह ओमरजई भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्हें आईपीएल के लिए भी चुना गया है।

टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज राशिद खान को इंजरी की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि उन्हें रिजर्व टीम में जरूर रखा गया है। उनके अलावा इजाज अहमद अहमदजई, इकराम अलीखिल और गुलबदीन नईब को भी रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि यूएई के खिलाफ सीरीज के बाद अफगानिस्तान को भारत का दौरा करना है, जहां पर उन्हें टीम इंडिया से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। शायद इसी वजह से इतने सारे प्लेयर्स का चयन इस टीम में किया गया है।

अफगानिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, दरविश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम और क़ैस अहमद।

रिजर्व: राशिद खान, इजाज अहमद अहमदजई, इकराम अलीखिल और गुलबदीन नईब।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications