वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, दो अहम खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

अफगानिस्तान टीम का हुआ ऐलान (Photo Credit - @CricCrazyJohns)
अफगानिस्तान टीम का हुआ ऐलान (Photo Credit - @CricCrazyJohns)

Afghanistan ODI Squad Announced: विश्व क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है। 6 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। 19 सदस्यीय इस स्क्वॉड में 2 नए चेहरों को मौका दिया गया है। जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और नूर अहमद को शामिल किया गया है।

Ad
Ad

अफगानिस्तान टीम का ऐलान, इब्राहिम और मुजीब टीम से बाहर

3 मैचों की इस वनडे सीरीज के स्क्वॉड में टीम के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान शामिल नहीं है, तो साथ ही स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान भी नजर नहीं आएंगे। जहां इब्राहिम जादरान अपने टखने की चोट से उबर रहे हैं, तो वहीं मुजीब उर रहमान को कलाई में चोट लग गई है और इसी वजह से ये दोनों स्टार खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ इस वनडे सीरीज को मिस करेंगे।

वहीं बात करें तो टीम में शामिल किए गए युवा सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल की तो इन्हें जादरान की जगह मौका मिला है, तो वहीं नूर अहमद को मुजीब उर रहमान की अनुपस्थिति की वजह से शामिल किया गया है। हाल ही में सेदिकुल्लाह ने एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप में 52, 93* और 85 रन के स्कोर किए थे। वहीं नूर हाल ही में सीपीएल में सबसे ज्यादा विकेट टेकर गेंदबाज रहे थे।

अफगान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे, तो वहीं टीम में मोहम्मद नबी, राशिद खान जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई और फजल हक फारूकी भी टीम में शामिल हैं। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 6 नवंबर से शाहजाह में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का दूसरा मैच 9 नवंबर और तीसरा मैच 11 नवंबर को शारजाह में ही खेला जाएगा।

सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 6 नवंबर, शारजाह

दूसरा वनडे: 9 नवंबर, शारजाह

तीसरा वनडे: 11 नवंबर, शारजाह

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती , एएम गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान, फरीद अहमद मलिक

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications