अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका में जाकर सीरीज खेलेगी

Afghanistan v Pakistan - DP World Asia Cup
अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की सीरीज श्रीलंका में खेलेगी

इस साल नवम्बर में अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर जाएगी। श्रीलंका दौरे पर अफगानिस्तान की टीम एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। एक मीडिया रिलीज में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी। यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी। सभी मुकाबले श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Ad

ये मैच शुरू में फरवरी 2023 में खेले जाने थे, लेकिन दोनों टीमों के क्रिकेट कैलेंडर को पुनर्निर्धारित करते हुए अफगानिस्तान के दौरे को नवम्बर में लाया गया। यह अफगानिस्तान की श्रीलंका के लिए पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इन दोनों टीमों ने पहले चार एकदिवसीय मैच खेले हैं। इनमें दो बार एशिया कप में और दो बार विश्व कप में मुकाबले खेले गए। श्रीलंका ने 3 मुकाबले जीते हैं और 1 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को जीत मिली है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड ने इस सीरीज को लेकर कहा कि इस साल नवम्बर में कार्यक्रम को स्थानांतरित करने पर श्रीलंका क्रिकेट के साथ हमारी चर्चा और बातचीत के परिणामों से हम खुश हैं। हम श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं, जो एक भारी काम है लेकिन एक चुनौती है जिसे मैं जानता हूं और हमारे खिलाड़ी इसे स्वीकार करेंगे।

अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग में 10 जीत हासिल की है। श्रीलंका की टीम इस समय दसवें स्थान पर है। श्रीलंका ने इसमें छह जीत हासिल की है। टॉप आठ में रहने वाली टीमों को वनडे वर्ल्ड कप में सीधा प्रवेश मिलेगा। भारत में अगले साल यह वर्ल्ड कप होना है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications