AFG vs BAN : 'उम्मीद है अब वो ठीक होंगे...',राशिद खान ने Gulbadin Naib के मैदान में गिरने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

गुलबदीन नईब को लेकर राशिद खान का बयान  (Photo Credit - Snapshots: Instagram/@ICC)
गुलबदीन नईब को लेकर राशिद खान का बयान (Photo Credit - Snapshots: Instagram/@ICC)

Rashid Khan on Gulbadin Naib : अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान नूर अहमद के ओवर में गुलबदीन नईब के मैदान में गिरने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शायद गुलबदीन नईब को क्रैंप आ गया था और उम्मीद है कि वो अब ठीक होंगे।

Ad

दरअसल बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर के दौरान अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने ड्रेसिंग रूम से इशारा किया कि मैच को स्लो किया जाए। उस वक्त बारिश आ रही थी और अफगानिस्तान की टीम डकवर्थ-ल्युइस नियम के हिसाब से उस वक्त तक जीत रही थी। इसी वजह से जोनाथन ट्रॉट ने अफगान प्लेयर्स को जान-बूझकर मैच को स्लो करने का इशारा किया। जैसे ही गुलबदीन नईब ने कोच के इस इशारे को देखा वो तुरंत मैदान में गिर पड़े। ऐसा लगा कि जैसे उन्हें क्रैंप आ गया है। उन्हें मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा। हालांकि बारिश रुकने के बाद वो वापस मैदान में आ गए और गेंदबाजी भी की। इससे यही पता लगता है कि गुलबदीन नईब जान-बूझकर चोटिल होने का नाटक कर रहे थे, ताकि मैच धीमा हो जाए।

Ad

गुलबदीन नईब को क्रैंप आ गया था - राशिद खान

मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान से इस बारे में सवाल पूछा गया। गुलबदीन नईब को लेकर जब उनसे प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा,

गुलबदीन नईब को शायद थोड़ा क्रैंप आ गया था। उम्मीद है कि वो अब ठीक होंगे। उन्होंने जो विकेट लिया वो काफी अहम हमारे लिए था।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। उन्हें सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर-हाल में जीत हासिल करनी थी और उन्होंने ऐसा ही किया। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। बारिश ने कई बार मैच में खलल डाला और इसी वजह से बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का टार्गेट मिला। जवाब में बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर सिमट गई। अफगानिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications