Afghanistan vs Ireland, दूसरा टी20- प्रीव्यू, Predicted XI, मैच प्रेडिक्शन, लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट

अफगानिस्तान टीम की नजर सीरीज को जीतने पर होगी
अफगानिस्तान टीम की नजर सीरीज को जीतने पर होगी

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को ग्रेटर नोएडा में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हराया था। अब 8 मार्च को दोनों टीमों के बीच ग्रेटर नोएडा में ही दूसरा मैच खेला जाना है। अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीतते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, तो दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेंगे।

Ad

पहले मैच में आयरलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन राशिद खान के सामने वो संघर्ष करते हुए नजर आए थे। दूसरे मैच में भी राशिद खान की भूमिका काफी अहम होगी।

यह भी पढ़ें: IN-W vs AU-W Dream11 Team Prediction, Women's T20 World Cup Match Final के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग 11 अपडेट- Mar 8th, 2020

मैच की पूरी जानकारी

तारीख- 8 मार्च, 2020

समय- दोपहर 2 बजे से (भारतीय समय अनुसार)

वेन्यू- ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा

पिच रिपोर्ट

पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी रह सकती है। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा वैसे ही स्पिनर्स को मदद मिलने की पूरी संभावना है। इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना इस विकेट पर अच्छा विकल्प होगा और दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर बोर्ड पर रन लगाने पर होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, असगर अफगान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलबदीन नैब, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद और नवीन उल हक।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ'ब्रायन, एंडी बैलबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टैक्टर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), सिमी सिंह, जोश लिटल, जॉर्ज डॉकरेल, क्रेग यंग और बैरी मैक्कार्थी।

मैच प्रेडिक्शन

अफगानिस्तान की टीम दूसरे मुकाबले में जीतने की प्रबल दावेदार है। उनकी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और निश्चित ही वो दूसरे मैच को जीतते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications