DC की टीम में जापानी खिलाड़ी शामिल, पहली बार भारतीय टी-20 लीग में हुआ ऐसा; पढ़ें पूरी जानकारी 

Neeraj
WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty
WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty

Who is Ahilya Chandel: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला गया। इस सीजन एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसने WPL में इतिहास बना दिया है। जापान की तेज गेंदबाज अहिल्या चंदेल को दिल्ली कैपिटल ने अपने कैंप का हिस्सा बनाया है। IPL या WPL दोनों ही लीगो में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब जापान की किसी खिलाड़ी को मौका मिला है। हालांकि, दिल्ली ने भी अहिल्या को मुख्य टीम में शामिल नहीं किया है और वह केवल नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं। हालांकि, टीम उनके साथ जिस तरह से काम कर रही है उसे देखते हुए जरूरत पड़ने पर इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

Ad

अहिल्या की मां जापानी और पिता भारतीय हैं, लेकिन उनका जन्म जापान में ही हुआ था। भारतीय पिता होने की वजह से काफी कम उम्र में ही उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया था। उनके पिता ने उनका परिचय इस खेल से कराया था। DC ने WPL के इस सीजन की शुरुआत से पहले जापान क्रिकेट के साथ एक डील साइन की है जिसकी मदद से अहिल्या को आसानी के साथ भारत आने का मौका मिला है। वह जापान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर काफी सफल रही हैं। जापान के लिए अब तक खेले 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 30 विकेट हासिल किए हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी केवल 4.52 की रही है जो काफी काबिलेतारीफ है। इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने दो बार हैट्रिक भी ली है और यह भी काफी बड़ी उपलब्धि है। उनके इसी प्रदर्शन को देखने के बाद शायद दिल्ली ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है और नेट पर गेंदबाजी करने का मौका दिया है। वैसे तो WPL में प्लेइंग इलेवन में केवल चार विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं, लेकिन अगर किसी टीम के पास एसोसिएट देश का खिलाड़ी है तो वो अपने प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी भी शामिल कर सकता है। अहिल्या को अपने साथ रखने का फायदा दिल्ली को इस मामले में भी आगे चलकर मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications