Watch Video: बाबर आजम का मजाक उड़ाने वाले अहमद शहजाद हुए शर्मशार, लोकल गेंदबाज ने एक ओवर में 3 बार किया बोल्ड

Photo Credit: officialcricketpakistan Instagram Snapshots
Photo Credit: officialcricketpakistan Instagram Snapshots

Ahmed Shehzad gets bold 3 Times in over: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। इस वजह से खिलाड़ियों की काफी आलोचना भी हुई थी, खासकर कप्तान बाबर आज़म की। उनकी बल्लेबाजी की आलोचना करने में साथी खिलाड़ी अहमद शहजाद का नाम भी शामिल था। उन्होंने बाबर को पाकिस्तान का नकली किंग तक कहा था। बाबर की बल्लेबाजी का मजाक उड़ाने वाले बल्लेबाज की भी अब पोल खुल चुकी है। दरअसल, एक लोकल लड़के ने शहजाद को एक ओवर में तीन बार बोल्ड करने का कारनामा किया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Ad

अहमद शहजाद लोकल लड़के की गेंदबाजी के खिलाफ हुए ढेर

दरअसल, यह वायरल वीडियो पाकिस्तान के चित्राल का है। वीडियो में शहजाद वहां के एक स्थानीय लड़के इब्राहिम खान के साथ क्रिकेट का मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लोकल लड़के को चुनौती देते हुए कहा कि वह उसके ओवर में तीन छक्के लगाएंगे।

हालांकि, लड़के की गेंदबाजी का सामना करते हुए शहजाद फिसड्डी साबित हुए क्योंकि वह ओवर में 1 या दो बार नहीं बल्कि तीन बार बोल्ड आउट हुए। शहजाद ओवर की सिर्फ एक गेंद को ही बल्ले से हिट करने में सफल हो पाए थे।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है और फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'अब शहजाद बोलेगा कि इसमें भी बाबर आज़म की लगती है।' वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'ये बेचारा बाबर को क्रिकेट सीखा रहा था।'

अहमद शहजाद का अंतरराष्ट्रीय करियर

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू अप्रैल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था। शहजाद ने अब तक अपने करियर में 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5058 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 25 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। 32 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, उसके बाद वह टीम से ड्राप कर दिया गए थे। हालांकि, शहजाद ने अभी तक वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications