बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बावजूद रोहित शर्मा क्यों होंगे निराश? जडेजा ने बताई बड़ी वजह

India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
रोहित शर्मा का बल्ला बांग्लादेश सीरीज में नहीं चला

Ajay Jadeja feels Rohit Sharma would be disappointed with his performance as a batter: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा और उसने 2-0 से सीरीज अपने नाम की। घर पर भारत की यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत रही। कानपुर में भारत ने जिस अंदाज में खेला, उसके लिए कप्तान रोहित शर्मा की हर कोई तारीफ कर रहा है लेकिन अजय जडेजा का मानना है कि हिटमैन खुद के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर जरूर निराश होंगे। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि रोहित ने जरूर आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए प्रेरित किया लेकिन वह खुद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

Ad

टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में लगभग दो दिन का ही खेल होने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफलता पाई। बारिश और मैदान के गीले होने के कारण इस मैच में काफी समय बर्बाद हुआ और लग रहा था कि शायद मैच ड्रॉ हो जाएगा लेकिन भारत ने ऐसा नहीं होने दिया। मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश ने भारत को 95 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

Rohit Sharma के बड़ी पारी ना खेल पाने से निराश हुए अजय जडेजा

कलर्स सिनेप्लेक्स पर चर्चा के दौरान, अजय जडेजा से टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए, पूर्व कप्तान ने कहा कि रोहित ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन हमें जिस तरफ से उनसे बड़ी पारी देखने को मिलती है, वह नजर नहीं आई। उन्होंने कहा,

"आप इसे दो तरह से देख सकते हैं। हम जिस बल्लेबाज के आदी हैं, जिन्हें हम इतने सालों से देख रहे हैं। वह उन बल्लेबाजों में से हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में दोहरे शतक बनाए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम जिस टेम्पलेट के बारे में बात करते हैं, उसमें वह एक लीडर हैं, उन्होंने जो तीन छक्के लगाए और उदाहरण पेश किया। हालांकि, मैं व्यक्तिगत रूप से रोहित शर्मा को इससे बड़ा बल्लेबाज मानता हूं, लेकिन वे बड़ी पारियां रोज नहीं आती हैं। अगर हम इस सीरीज को देखते हैं, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्होंने प्रभाव डाला लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज रोहित अपनी किसी भी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। इसलिए बल्लेबाज के रूप में रोहित व्यक्तिगत रूप से निराश होंगे।"
Ad

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने दोनों मैच को मिलाकर चार पारियां खेली लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 42 रन ही आए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 23 रन रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications