Ajinkya Rahane love story: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं, वह इन दिनों आगामी ईरानी कप की तैयारियों में जुटे हैं। एक अक्टूबर मंगलवार से शुरू होने वाले मुकाबले में वह रणजी चैंपियन मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज यानी गुरुवार को रहाणे ने अपनी पत्नी राधिका ढोपावकर के साथ शादी के 10 साल पूरे कर लिए हैं। 26 सिंतबर 2014 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इस मौके पर रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपनी पत्नी के लिए खास पोस्ट शेयर किया और उनके साथ ही छह बेहतरीन तस्वीरें भी साझा कीं।आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे के दो बच्चें भी हैं। अक्टूबर 2019 में उनकी बेटी आर्या का जन्म हुआ, इसके बाद अक्टूबर 2022 में रहाणे एक बेटे के पिता बने जिसका नाम राघव है। रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर पत्नी राधिका को टैग किया और उनके लिए खास लाइन लिखी। उनके इस पोस्ट का कैप्शन अंग्रेजी में था जिसका मतलब है इस शानदार पारी के दस साल एक साथ पूरे हुए और आगे भी कई डिकेड (दस साल) आना बाकी हैं। View this post on Instagram Instagram Postस्कूल टाइम से शुरू हुई अजिंक्य की लव स्टोरीअजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका आज अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों के घर भी पास-पास थे, स्कूल के दिनों में ही इनकी लव स्टोरी शुरू हो चुकी थी। दोनों अपने-अपने परिवार से छुपकर एक-दूसरे को डेट किया करते थे। हालांकि बाद में जब परिवार वालों को उनके रिश्ते के बारे में पता चला तो ज्यादा परेशानी नहीं हुई। दोनों के परिवारों ने एक-दूसरे को अपना लिया।हालांकि अजिंक्य रहाणे का परिवार चाहता था कि वह पहले अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करें और फिर शादी करें। अपने सपने को पूरा करने के लिए रहाणे ने यही किया, टीम इंडिया में एंट्री करने के बाद ही उन्होंने शादी की। अजिंक्य और राधिका ने 26 नवंबर 2014 को महाराष्ट्रीयन अंदाज में ग्रैंड वेडिंग की थी। इसमें कई खिलाड़ी, सेलिब्रिटी और बीसीसीआई के सदस्य शामिल हुए थे। View this post on Instagram Instagram Postशादी के मंडप पर दूल्हे के लिबास में नहीं नहीं पहुंचे थे अजिंक्य रहाणे अजिक्य रहाणे की शादी में एक मजेदार और यादगार किस्सा हुआ, जिसका जिक्र अजिंक्य ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। दरअसल अजिंक्य अपनी शादी में दूल्हे के लिबास में नहीं बल्कि एक पीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनकर पहुंच गए थे। उन्हें इस हालत में देखकर सब हैरान थे। पत्नी राधिका भी गुस्सा हो गईं थीं, अजिंक्य ने कहा कि उन्हें कपड़े खरीदने का समय नहीं मिला था। जिसकी वजह से वह इन कपड़ो में आ गए। अजिंक्य और राधिका दोनों ही काफी सिंपल लाइफ जीते हैं। पति की तरह राधिका भी सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं।