भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन रन आउट करार दिया गया। 112 रनों की पारी खेलने के बाद रहाणे रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इस रन आउट को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।भारतीय फैंस का मानना था कि अगर अजिंक्य रहाणे को इस तरह से आउट करार दिया गया है तो फिर टिम पेन को आउट क्यों नहीं दिया गया था। इसकी वजह ये है कि टिम पेन का रीप्ले देखते समय थर्ड अंपायर ने अलग एंगल से भी देखा था लेकिन रहाणे के रन आउट के दौरान उन्होंने इसका प्रयोग नहीं किया।दरअसल जब टिम पेन को अंपायरों ने नॉट आउट करार दिया था तब सबको लगा था कि वो आउट थे। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का भी मानना था का टिम पेन रन आउट थे लेकिन उन्हें नहीं दिया गया। यही वजह रही कि जब रहाणे को उसी तरह से रन आउट करार दे दिया गया तो फैंस इससे काफी नाराज दिखे और इसके बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?अजिंक्य रहाणे को रन आउट दिए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं"The third umpire has got a shot here of the separation point and the bat on the line."Simon Taufel explains the difference between Paine being not out on Day 1 and Rahane being out today #AUSvIND pic.twitter.com/b8UBQBDLDk— 7Cricket (@7Cricket) December 28, 2020Rahane is "out" by about the same margin Paine was "in" #AusvInd— Daniel Brettig (@danbrettig) December 28, 2020That should have been NOT OUT on the basis that the Australians did not appeal alone. I, for the life of me, can't see the difference b/w this and NOT OUT run out yesterday.— Goody HOW (@Mayella09476043) December 28, 2020Cheat. Paine doesn’t get pain but rahane gets harsh... Simon toff said bails has to come off from both stumps which was not the case— Ankit (@ankitkshukla) December 28, 2020#INDvsAUSRahane was given out quickly from a frame but Paine was not given. Both were out.— Dharminder (@Dharmin47473800) December 28, 2020ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए करुण नायर को बनाया गया कर्नाटक टीम का कप्तान