भारत (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई के चेपॉक में ही खेला जायेगा और मैच के पहले भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे ने कहा कि दूसरे टेस्ट की पिच पहले टेस्ट में इस्तेमाल की गयी पिच की तुलना में काफी अलग लग रहीं और हम इस पिच पर पहले दिन से स्पिन्नरों के लिए टर्न की उम्मीद कर सकते हैं। दूसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने के लिहाज से काफी अहम साबित होगा और दोनों ही टीमें इसे जीतने के लिए भरपूर प्रयास करेंगी।यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनायादूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी टेस्ट की पिच के बारे में बात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा, "हां, यह पूरी तरह से अलग लग रहीं है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह पहले दिन से ही टर्न करेगी लेकिन मैं दोबारा यही कहना चाहूंगा जो मैंने पहले टेस्ट के पहले कहा था कि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि पिच पहले सेशन में कैसी रहती और इसके बाद ही आगे के बारे में सोच सकते हैं।"भारत को पहले टेस्ट मैच में 227 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था और पिच शुरू के तीन दिनों में बिलकुल बेजान नजर आ रहीं थी, जिसमें ना तेज और ना ही स्पिनरों के लिए मदद नजर आ रहीं थी। आखिरी दो दिनों में पिच में काफी क्रैक भी आ गए थे और गेंद कभी ऊपर और कभी नीचे रह रहीं थी।अजिंक्य रहाणे ने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीद जताईThe second @Paytm #INDvENG Test will get even more exciting with the fans returning to the stadium, reckons #TeamIndia vice-captain @ajinkyarahane88 👌 pic.twitter.com/MBWVsutesc— BCCI (@BCCI) February 12, 2021अजिंक्य रहाणे ने अगले टेस्ट मैच में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है और पहले टेस्ट में जो भी हुआ, उसे भूल कर आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही यह भी कहा है कि हम इन परिस्थितियों को बेहतर जानते हैं और हमें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।