Ranji Trophy मैच के दौरान देखने को मिला बड़ा ड्रामा, आउट होने के बाद फिर क्रीज पर लौटे अजिंक्य रहाणे; जानें पूरा मामला 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty
अजिंक्य रहाणे बैटिंग के दौरान

Ajinkya Rahane Recalled From Pavilion For Batting: रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में एलीट ग्रुप A में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच भिंड़त हो रही है। इस मैच में मुंबई की दूसरी पारी के दौरान एक बड़ा कन्फूजन देखने को मिला। दरअसल, कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट होने के बाद करीब 5 मिनट के बाद फिर से बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे। ऐसे में उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर को फिर से ड्रेसिंग रूम में वापस लौटना पड़ा। चलिए आपको बताते ही आखिरी ऐसा क्यों हुआ।

Ad

आउट होने के बाद क्रीज पर लौटे अजिंक्य रहाणे

दरअसल, मुंबई की दूसरी पारी का 25वां ओवर उमर नजीर मीर ने किया। इस ओवर की पहली गेंद पर रहाणे शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई। इसके बाद रहाणे तुरंत पवेलियन लौट गए और शार्दुल मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए।

शार्दुल को क्रीज पर उतरने से पहले कुछ देर के लिए इंतजार करने के लिए कहा गया था। इसके बाद करीब 5 मिनट के बाद अम्पायर्स ने ठाकुर को ड्रेसिंग रूम में वापस जाने के लिए कहा गया और मुंबई के कप्तान को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया, क्योंकि रहाणे जिस गेंद पर आउट हुए थे, वो नो बॉल थी।

शुरुआत में कमेंटेटर्स को लगा शायद शार्दुल को टाइम आउट दिया जा रहा है। लेकिन अम्पायर्स ने शार्दुल को बताया कि उन्होंने रहाणे को नो बॉल चेक होने तक मैदान पर इंतजार करने के लिए कहा था, लेकिन शायद वो सुन नहीं पाए थे। वहीं, तकनीकी खराबी की वजह से अंपायर को रिप्ले चेक करने में देरी हो गई। रेफरी को पूरी उम्मीद है कि उनके द्वारा सही निर्णय लिया गया।

हालांकि, रहाणे इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। कुछ गेंदें खेलने के बाद ही रहाणे अपना विकेट खो बैठे। जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा बेहद शानदार कैच लपका। रहाणे दूसरी पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए।

इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए रहाणे की टीम 120 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बनाए। अब मुंबई की टीम एक बड़ा टारगेट सेट करने में जुटी हुई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications