भारतीय बल्लेबाज हुआ चोटिल, टूर्नामेंट के बीच से बाहर; हाल ही में जड़ा था शतक

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
विराट कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane County stint end early due to niggles: भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड में अपना जलवा दिखा रहे थे। रहाणे इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप और फिर काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे थे। हालांकि, अब उन्हें काउंटी चैंपियनशिप के बीच से ही बाहर होना पड़ा है। रहाणे को कई चोटें लगी और इसी वजह से मेडिकल टीम ने आगे ना खेलने का सुझाव दिया, जिसके कारण अब यह भारतीय बल्लेबाज लीसेस्टरशायर के लिए अंतिम दो मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगा, जो नॉर्थैम्पटनशायर और डर्बीशायर के खिलाफ खेले जाने हैं।

Ad

अजिंक्य रहाणे ने भविष्य में फिर से क्लब के साथ लौटने की जताई उम्मीद

चोट के कारण बाहर होने के बाद, अपने बयान में अजिंक्य रहाणे कहा,

"मुझे लीसेस्टरशायर के साथ अपना समय बहुत पसंद आया। हमने कुछ शानदार क्रिकेट खेली और अगले सीजन में टीम के लिए कई उभरते हुए खिलाड़ी हैं। मैंने अपने साथियों के साथ खेलने और अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए कोचों के साथ काम करने का पूरा आनंद लिया है। लीसेस्टरशायर के समर्थकों से मिलना और क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखना भी खुशी की बात थी। हर किसी ने मेरा अविश्वसनीय रूप से स्वागत किया, और मैं भविष्य में फिर से क्लब में लौटना पसंद करूंगा।"

अजिंक्य रहाणे ने लीसेस्टरशायर के लिए वनडे कप टूर्नामेंट में कुल 10 मुकाबले खेले और 42 की औसत से 378 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं। उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन रहा। वहीं, काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन 2 में तीन मैच की छह पारियों में 202 रन बनाए, जिसमें एक 102 रन की पारी भी शामिल है।

टीम इंडिया से चल रहे बाहर

अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम से पिछले साल ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उनका टेस्ट में काफी समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। हालांकि, इस बल्लेबाज ने अभी तक हार नहीं मानी और लगातार घरेलू क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं लेकिन उनकी वापसी की उम्मीद बेहद कम है। भारतीय टीम ने अब युवाओं को मौका देने की ठान ली है और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू भी किया है। रहाणे को दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भी नहीं चुना गया था लेकिन अब यह बल्लेबाज अपनी चोट से उबरकर घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलते नजर आएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications