"मेरे अंदर वो आग बाकी है", टीम इंडिया में वापसी को बेताब है यह दिग्गज बल्लेबाज; डोमेस्टिक में आग उगल रहा बल्ला

Neeraj
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty

Ajinkya Rahane eyes comeback in Team India: अजिंक्य रहाणे ने दो साल पहले वेस्टइंडीज में भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेला था। पिछले कुछ समय से ऐसे संकेत मिले हैं कि अब भारतीय चयनकर्ता रहाणे से आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन मुंबई का यह बल्लेबाज अब भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ रहा है। रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन में मुंबई को अपनी कप्तानी में सेमीफाइनल तक पहुंचा चुके रहाणे ने बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन किया है। रहाणे की फॉर्म को देखते हुए जून में होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे पर उनके भारतीय टीम में आने की चर्चा शुरू हो चुकी है। रहाणे ने भी यह स्वीकार किया है कि वह अभी भी भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं।

Ad

रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन का फाइनल मुंबई और विदर्भ के बीच खेला गया था। इस बार ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में नागपुर में भिड़ रही हैं। इस अहम मुकाबले से पहले इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए रहाणे ने भारतीय टीम में वापसी की अपनी इच्छा को जाहिर किया है।

उन्होंने कहा, अभी भी मेरे अंदर जुनून और आग बाकी है। अभी मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं और मुंबई के लिए अपना सबकुछ देने की कोशिश कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य एक और बार भारतीय टीम में वापसी करने का है।

कुछ ही महीनों में 37 साल के होने जा रहे रहाणे का घरेलू सीजन में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने खूब रन बनाए थे और तीन बार 90 से 100 के बीच में आउट हुए थे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने मुंबई के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। बल्लेबाजी करते समय रहाणे काफी अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं और फिलहाल भारत की टेस्ट टीम में उनके जैसे बल्लेबाज की जरूरत भी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर उन गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी। अगर रहाणे का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो इंग्लैंड के दौरे के लिए जब भारतीय टीम की चयन समिति बैठेगी तो उनके नाम पर विचार जरूर किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications