SL vs IND: संजू सैमसन और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी? गंभीर और अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिला जवाब

रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन (Photo Credit: Getty Images)
रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन (Photo Credit: Getty Images)

Ajit Agarkar statement on dropping players from SL tour: भारतीय क्रिकेट टीम में श्रीलंका दौरे के साथ ही नए युग का आगाज हो रहा है। टीम इंडिया अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ श्रीलंका के दौरे पर रवाना हो गई है। 27 जुलाई से इस दौरे की शुरुआत हो रही है, जहां दोनों ही टीमों के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, वहीं 2 अगस्त से 3 ही मैचों की वनडे सीरीज भी होगी। दोनों ही सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड 18 जुलाई को घोषित कर दिए गए। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी, जिसमें रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन शामिल हैं। रुतुराज और अभिषेक को जिम्बाब्वे सीरीज में अच्छा करने के बावजूद ड्रॉप दिया गया, जबकि सैमसन सिर्फ टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं।

Ad

टीम चयन में हुए फैसलों को लेकर सोमवार को हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ सवाल-जवाब हुए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के चयन में हुए फैसलों को लेकर इन दोनों ने ही कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया और बात को घुमाते नजर आए।

खिलाड़ियों को ड्रॉप करने को लेकर अजीत अगरकर ने क्या कहा?

अजीत अगरकर ने अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवड़ को किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं देने को लेकर बहुत ही अजीब जवाब दिया और बता दिया कि सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चुने जा सकते हैं। उन्होंने कहा,

"कोई भी खिलाड़ी जिसे टीम से बाहर किया जाता है, उसे बुरा लगेगा। लेकिन हमारा काम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनना है। रिंकू को ही देख लीजिए उसने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाया। हम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं।"

Ad

आखिरी वनडे में शतक के बावजूद सैमसन हुए ड्रॉप

आपको बता दें कि संजू सैमसन को आखिरी बार टीम इंडिया के अंतिम वनडे मैच में खेलने का मौका मिला था, जो दक्षिण अफ्रीका में खेला गया गया। उस मुकाबले में संजू ने बेहतरीन पारी खेली थी और शतक बनाने में कामयाब रहे थे। सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी पारी की मदद से टीम इंडिया ने 78 रन से जीत हासिल की थी और सैमसन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। इसके बावजूद, श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया, जबकि हाल ही में डेब्यू करने वाले रियान पराग टी20 के साथ-साथ वनडे स्क्वाड का भी हिस्सा हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications