आकाशदीप ने दिखाया अपना दम, जोफ्रा आर्चर को जड़ा लंबा छक्का; इंग्लिश पेसर का रिएक्शन हुआ वायरल 

Akash Deep, Jofra Archer, IND vs ENG
आकाशदीप ने आर्चर को जड़ा छक्का (Pc: Jio Hotstar SS)

Akash Deep Massive Six Against Jofra Archer: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड और भारत के बीच घमासान जारी है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लीड हासिल करने से चूक गई है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पारी के अंत से पहले आखिरी में तेज गति से रन बनाने का प्रयास किया। इसी दौरान आकाशदीप ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ एक धमाकेदार शॉट खेला और गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया। आकाशदीप के इस शॉट को देखकर आर्चर भी हक्का-बक्का रह गए।

Ad

यह वाकया भारतीय पारी के 116वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे आर्चर ने किया था। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर पैड को निशाना बनाया। आकाशदीप पहले से तैयार थे और उन्होंने शानदार पिकअप शॉट खेला और गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की तरफ भेज दिया। इस तरह आकाशदीप को 6 रन मिले। आकाशदीप का दमखम देखकर आर्चर का रिएक्शन भी देखने लायक रहा।

Ad

हालांकि, आकाशदीप छक्का लगाने के अलावा और कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर चलते बने।

इन गेंदबाजों को भी सिक्स जड़ चुके हैं आकाशदीप

यह पहला मौका नहीं है, जब आकाशदीप ने टेस्ट क्रिकेट में किसी गेंदबाज को इस तरह से सिक्स लगाकर सभी को प्रभावित किया है। वह शाकिब अल हसन, मिचेल स्टार्क और मिचेल सैंटनर जैसे गेंदबाजों को छक्का लगा चुके हैं। इससे पता चलता है कि आकाशदीप बल्लेबाजी करना अच्छे से जानते हैं।

387 रनों पर सिमटी भारतीय टीम

इंग्लैंड के 387 रनों का जवाब में भारतीय टीम की भी पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया 1 रन की भी लीड हासिल नहीं कर पाई। भारत के लिए सबसे अधिक रन केएल राहुल के बल्ले से निकले, जिन्होंने 104 रन की पारी खेली। टेस्ट फॉर्मेट में ये राहुल का दसवां शतक रहा। वहीं, इंग्लैंड धरती पर ये उनका बतौर ओपनर चौथा शतक था।

राहुल के अलावा ऋषभ पंत (74) और रवींद्र जडेजा (72) ने अर्धशतक जमाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड की टीम को एक ओवर बल्लेबाजी करने को मिली, जिसमें उन्होंने 2 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications