IND vs BAN: विराट के बल्ले का कमाल; गिफ्ट में मिले बैट से आकाशदीप ने लगाए गंगनचुंबी छक्के, कोहली का रिएक्शन वायरल

आकाशदीप
आकाशदीप के छक्के पर विराट का रिएक्शन (photo credit: x.com/suhana18_, akash deep instagram story, akash.deep969, jio cinema live match)

Virat Kohli reaction on Akash deep Back to Back Sixes: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट के शुरुआती तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे जिसमें से दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। वहीं मैच के चौथे दिन सोमवार को जब इंद्रदेवता मेहरबान हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम बेबस नजर आया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 233 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसी भीषण बल्लेबाजी की, कि महज 34.4 ओवर में ही 9 विकेट खोकर 285 रन बना लिए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को घोषित किया। पारी के अंत में आकाशदीप ने भी पांच गेंदो पर 12 बनाकर आतिशी तेवर दिखाए।

Ad

आकाशदीप ने इस पारी में चार विकेट लेने वाले वर्ल्ड क्लास गेंदबाज शाकिब अल हसन पर बैक टू बैक दो गगनचुंबी छक्के लगाए। आकाशदीप के इन दो जोरदार शॉट को देख डग आउट में बैठे विराट कोहली भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए। अपने आरसीबी के साथी खिलाड़ी के इन दो जोरदार शॉट्स को देख विराट ने शानदार रिएक्शन दिया जो कि मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल विराट के इस स्पेशल रिएक्शन के पीछे की भी एक खास वजह थी। इसी कड़ी में आपको आगे बताते हैं कि क्या है वह खास वजह।

Ad

यह है विराट के बल्ले का कमाल

बता दें कानपुर टेस्ट से पहले विराट कोहली ने आकाशदीप को अपना बैट गिफ्ट किया था। खुद आकाशदीप ने भी उस बल्ले की फोटो के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी और इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट को धन्यवाद भी कहा था। अब जब उसी बल्ले से आकाशदीप मैदान पर खेलने उतरे, तो उनके दो बेहतरीन सिक्स देख विराट भी खुद को नहीं रोक पाए। इसके बाद इसे देख हर किसी की जुबां पर यही बात थी कि यह है विराट के बल्ले का कमाल।

Ad

आकाशदीप का बेहतरीन आगाज

आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले आकाशदीप को इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए भी चुना गया। चेन्नई टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में दो विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की। उसके बाद यहां कानपुर टेस्ट में भी पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। वहीं मौका मिलने पर बल्ले से भी अपना जौहर दिखा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications