Akash Deep maiden Test Fifty: ओवल में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर वह अब तक तीसरे विकेट के लिए 80 से अधिक रन जोड़ चुके हैं। इससे पहले जैक क्रॉली ने आकाशदीप को जीवनदान दिया था। 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रॉली ने उनका कैच छोड़ दिया था। 10 टेस्ट मैच खेल चुके आकाशदीप ने 15 पारियों में अबतक 135 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 51 रन हो चुका है। खबर में अपडेट जारी है...