रोहित शर्मा की चोट पर आया बड़ा अपडेट, मेलबर्न टेस्ट से होंगे बाहर?

Neeraj
India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Akash Deep provides update on Rohit Sharma injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। यह वर्तमान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला होगा। इस मैच से पहले सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में अभ्यास किया और इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। रोहित को लगी चोट भारत के लिए मेलबर्न टेस्ट से पहले चिंता का विषय हो सकती है। हालांकि, अब रोहित के साथी खिलाड़ी और तेज गेंदबाज आकाशदीप ने उनकी चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी है।

Ad

रोहित शर्मा की चोट चिंता का विषय नहीं- आकाशदीप

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस दौरे के पहले टेस्ट में ही शुभमन गिल को चोट के कारण गंवाया था। गिल को भी अभ्यास के दौरान ही अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था जिसके कारण वह पर्थ में हुआ पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। रोहित शर्मा की चोट आकाशदीप के मुताबिक अधिक गंभीर नहीं है और फिलहाल मेलबर्न टेस्ट शुरू होने में चार दिन का समय है। रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें मेलबर्न टेस्ट में खोना नहीं चाहेगा।

Ad

रविवार को हुए अभ्यास के बाद आकाशदीप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो आपको चोट लगती है। यह कोई चिंता की बात नहीं है।"

रोहित और विराट कोहली काफी मदद करते हैं- आकाशदीप

आकाशदीप ने ब्रिस्बेन में हुआ तीसरा टेस्ट मैच खेला था लेकिन, गेंदबाजी में बहुत सफल नहीं हो पाए थे। नेट्स पर उन्हें अक्सर विराट कोहली और रोहित को ही गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है। अब आकाशदीप ने बताया है कि ये दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज अभ्यास के बाद उन्हें किस तरीके की टिप्स देते हैं और इन टिप्स का उनकी गेंदबाजी पर क्या प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने कहा, "मेरी गेंदबाजी को लेकर रोहित और विराट द्वारा दिए गए टिप्स काफी असरदार होते हैं। ये दोनों ही नेट्स पर हमारी काफी मदद करते हैं चाहे वह मैं हूं या हर्षित राणा और इससे हमारे लिए भी गेंदबाजी करना आसान हो जाता है। जब आपके दिमाग में बहुत सारे ख्याल नहीं चल रहे होते हैं तो आप मैच में फ्री होकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications