आकाशदीप की फिफ्टी से गदगद हुए गौतम गंभीर, नहीं रोक पाए अपनी मुस्कान; सूर्यकुमार यादव ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

Neeraj
फोटो में बाईं तरफ़ आकाशदीप और दाईं तरफ़ सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट
फोटो में बाईं तरफ़ आकाशदीप और दाईं तरफ़ सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

Suryakumar Yadav congratulates Akashdeep: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज़ आकाशदीप ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ओवल में अपने टेस्ट करियर का पहला पचासा जड़ा है। साई सुदर्शन के आउट होने के बाद बतौर नाइटवॉचमैन बैटिंग करने आए आकाशदीप ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े। उन्होंने 70 गेंद में अपना पचासा ठोका जिसमें 10 चौके भी लगाए। आकाशदीप की इस पारी से भारतीय टीम के साथ-साथ उनके फैंस काफी ख़ुश हुए। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी उनकी इस पारी से काफी गदगद नज़र आए।

Ad
Ad

सूर्याकुमार यादव ने दी बधाई

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी आकाशदीप को उनके पचासे के लिए बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें आकाशदीप का पचासा पूरा होने के बाद गंभीर मुस्कुरा रहे हैं। इस पोस्ट में सूर्या ने एक लाइन भी लिखी।

"शानदार पारी। मुस्कुराहट सबकुछ बयां कर रही है।"

ग़ौरतलब है कि आकाशदीप 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 94 गेंदें खेली जिसमें शानदार 12 चौके मौजूद थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70.21 का रहा। आकाशदीप जेमी ओवरटन का शिकार बने। आउट होने से पहले आकाशदीप ने भारत को एक अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया है। फ़िलहाल जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल क्रीज़ पर मौजूद हैं। जायसवाल अपने शतक से केवल 15 रन दूर हैं।

ओवल में बनाया आकाशदीप ने एक खास रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर आकाशदीप ने 107 रन जोड़े। ऐसा कर के उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया। साल 2023 के बाद किसी नाइटवॉचमैन के साथ मिलकर बनी ये सबसे बड़ी साझेदारी है। साल 2024 में शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने मिलकर 55 रन की साझेदारी की थी।

साल 2023 में रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के बीच 42 रन की साझेदारी हुई थी। 66 रन बनाकर ओवरटन का शिकार बने आकाशदीप साल 2011 के बाद नाइटवॉचमैन के रूप में आकर पचासा लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अमित मिश्रा ने नाइटवॉचमैन के रूप में 84 रन की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications