Hardik Pandya share a pics with Augustya on instgram: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त क्रिकेट से दूर हैं,वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। वह अपनी छुट्टियों को अपनी तरह से एंजॉय तकर रहे हैं। कभी जिम तो कभी मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं। वहीं इस ब्रेक का फायदा लेते हुए हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्या से मिले।नताशा स्टैनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक की अपने बेटे से यह पहली मुलाकात है। अपने बेटे को देख पांड्या काफी खुश नजर आए। उनके बेटे से मुलाकात का वीडियो कल शनिवार शाम आया था। वहीं हार्दिक पांड्या ने आज शाम यानि रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, और उस पोस्ट को हार्दिक ने अपनी खुशी बताया है। इतना ही नहीं हार्दिक की इस खुशी में उनकी पूर्व पत्नी के करीबी शख्स भी शामिल हैं। उन्होंने हार्दिक की पोस्ट पर खास तरह से रिएक्ट किया है।हार्दिक ने बेटे के साथ शेयर की पोस्टशनिवार शाम से हार्दिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्या, भतीजे और भाभी पंखुड़ी शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। हार्दिक और अगस्त्या एक- दूसरे से मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। हार्दिक के साथ- साथ उनके फैंस भी काफी खुश हैं। वहीं आज शाम यानि रविवार की शाम को हार्दिक पांड्या ने एक खास कैप्शन के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में हार्दिक अपने बेटे अगस्त्या और भतीजे के साथ नजर आ रहे हैं, साथ ही कैप्शन लिखा खुशी (happiness)। हार्दिक के कैप्शन से जाहिर है कि हर पिता की तरह उनकी खुशी उनके बेटे में ही है। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक की पोस्ट पर नताशा के करीबी ने किया कमेंटफैंस हार्दिक के इस पोस्ट पर खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं कुछ ही समय पहले आयी इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं हार्दिक की इस पोस्ट उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा ने भी प्यार लुटाते हुए कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी शेयर की है। वहीं इस पोस्ट पर नताशा के बेहद करीबी अलेक्जेंडर एलिक्स ने कमेंट में लव रिएक्ट किया है। बता दें कि एक वक्त पर नताशा और एलिक्स की अफेयर की खबरें जोरों पर थीं। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया है। वहीं नताशा मुबंई आते ही एलिक्स से मिली भी थीं।हार्दिक की पोस्ट पर इस खास शख्स ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hardikpandya93)