Aleksandar Alex Ilic shares hot pics with Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। नताशा की हॉट पिक्स सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। नताशा की वजह से उनके करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। नताशा तलाक के बाद जब से मुंबई आई हैं, तब से उन्हें अक्सर ही अलेक्जेंडर के साथ जिम, इवेंट या फिर पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया है। स्पॉट करने के अलावा नताशा और अलेक्जेंडर भी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की तस्वीर पोस्ट करते रहते हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यह भी अफवाह है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।हालांकि नताशा अलेक्जेंडर को सेका (सर्बिया भाषा में बहन) कहकर संबोधित करती हैं, तो ऐसे में डेट या अफेयर नहीं हो सकता है। हालांकि इन दोनों की रिश्ते की सच्चाई क्या है, यह तो नताशा ही बता सकती हैं। अब अलेक्जेंडर के हालिया पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर दोनों के रिश्ते की सच्चाई बताई है। अलेक्जेंडर ने रविवार शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह और नताशा एक साथ नजर आ रहे हैं।अलेक्जेंडर ने नताशा के साथ शेयर की तस्वीरनताशा स्टेनकोविक के दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स ने रविवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें अलेक्जेंडर और नताशा एक साथ पोज देते हुए किलर अंदाज में नजर आ रहे हैं। एलिक्स ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा Ice & spice। वहीं नताशा ने भी एलिक्स के पोस्ट के कमेंट बॉक्स में सेका शब्द लिखा है। सोशल मीडिया यूजर एलिक्स और नताशा की तस्वीरों पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई हार्दिक से जुड़ा कमेंट कर रहा है तो कोई दिशा पटानी से जुड़ा कमेंट कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने सभी ट्रोलर्स के कमेंट का रिप्लाई देते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा " मुझे पता है नताशा और अलेक्जेंडर दोनों भाई और बहन है। लोगों को ऐसा लगता है अलेक्जेंडर नताशा का भाई नहीं है प्रेमी है। मगर मैं कह रहा हूं अलेक्जेंडर और नताशा दोनों भाई बहन हैं, फालतू का कमेंट आप लोग ना करें भाई, अच्छा सोचिए और अच्छा बनाइए और उन लोगों को अपना काम करने दीजिए"।अलेक्जेंडर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेट (photo credit: instagram/iamaleksandarilic)