Social Media users trolls Aleksandar Alex Ilic for sharing picture with Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। तलाक के बावजूद उनका नाम हार्दिक के साथ सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहता है। हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ भी जुड़ता रहता है। सोशल मीडिया पर अफवाह है कि नताशा और अलेक्जेंडर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों का रिश्ता सुर्खियों में बना रहता है। नताशा और अलेक्जेंडर को एक साथ कई जगह पर स्पॉट किया जाता है। जिम हो या कोई भी पार्टी, दोनों को एक साथ ही देखा जाता है। वहीं अलेक्जेंडर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर यूजर्स ने उनके मजे ले लिए। अलेक्जेंडर ने शेयर की खास तस्वीर अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें कुछ तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में उनके साथ नताशा स्टेनकोविक, तृप्ति डिमरी भी नजर आ रही है। View this post on Instagram Instagram Postअलेक्जेंडर के पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिले। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि नताशा का बाबू। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि तेरा भी कटेगा हार्दिक भाई के जैसे एक दिन (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।अलेक्जेंडर और नताशा की तस्वीर (photo credit: instagram/iamaleksandarilic)नताशा और अलेक्जेंडर दोनों सर्बियाई मॉडल हैंअलेक्जेंडर एलेक्स इलिक एक सर्बियाई मॉडल और एक्टर हैं। वे एक जिम ट्रेनर भी हैं। उन्होंने हाल ही में वेब सीरीज 'गिरगिट' में काम किया है। अलेक्जेंडर मुंबई में रहते हैं। अलेक्जेंडर एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के करीबी दोस्त में से एक थे। दोनों की मुलाकात एक ही एजेंसी में काम करते समय हुई थी। इन दिनों अलेक्जेंडर और नताशा स्टेनकोविक का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने दिशा के साथ अपने रिश्ते के बारे में कहा था कि वह उनके लिए परिवार की तरह रही हैं। वहीं नताशा को भी वह अपने परिवार का हिस्सा बताते हैं।