एलेक्स कैरी बने सुपरमैन, फिल साल्ट का पकड़ा जबरदस्त कैच; देखें वायरल वीडियो 

एलेक्स कैरी ने पकड़ा शानदार कैच (Photo Credit_Getty)
एलेक्स कैरी ने पकड़ा शानदार कैच (Photo Credit_Getty)

Alex Carey grabs stunning catch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अब बड़े मैचों के साथ अपने चरम पर पहुंच रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर संडे को होने वाले ब्लॉकबस्टर मैच से पहले शनिवार को हाई वॉल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। जहां दुनिया की सबसे पुरानी चिर प्रतिद्वंदी टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने-सामने हैं। इस मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है।

Ad

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने अपने हैरतअंगेज कैच से फैंस को रोमांचित कर दिया। इस मैच में कंगारू टीम के लिए जोश इंग्लिस विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ऐसे में कैरी बतौर बल्लेबाज मैच में खेल रहे हैं। जहां उन्होंने अपने बेहतरीन कैच से फैंस को हैरान कर दिया।

एलेक्स कैरी ने दिखाया सुपरमैन अवतार

जी हां... इंग्लैंड की टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को एलेक्स कैरी ने अपने एक शानदार अभूतपूर्व कैच पर पवेलियन की राह दिखाई । इस कंगारू खिलाड़ी ने मैच के दूसरे ही ओवर में सुपररमैन का अवतार दिखाया और एक चमत्कारिक कैच पकड़ साल्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया। एक चौका और एक छक्का लगाकर खतरनाक नजर आ रहे इंग्लिश ओपनर की पारी पर कैरी ने जबरस्त कैच से फुल स्टॉप लगा दिया।

खतरनाक कैच पर फिल साल्ट को दिखाया पवेलियन का रास्ता

दरअसल इंग्लैंड की पारी का दूसरा ओवर चल रहा था। स्ट्राइक पर फिल साल्ट मौजूद थे। इस ओवर का जिम्मा युवा तेज गेंदबाज बेन ड्वाइरिश के कंधों पर था। ओवर की चौथी गेंद को फिल साल्ट मिडऑन के ऊपर से खेलना चाहते थे। शॉट भी ठीक था और लग रहा था मानो मिडऑन को क्लियर कर गेंद चौके के लिए चली जाएगी लेकिन मिडऑन पर खड़े एलेक्स कैरी ने हवा में छलांग लगाते हुए असंभव से दिख रहे कैच को मुमकिन कर दिया। उन्होंने इस जबरदस्त कैच से खतरनाक दिख रहे फिल साल्ट की पारी को खत्म कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी के खेले जा रहे इस मैच में कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने पहले पावरप्ले के दौरान 10 ओवर में 73 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications