इंग्‍लैंड के विस्‍फोटक ओपनर ने अपने खेल में सुधार के पीछे बताई अहम वजह, T10 का किया जिक्र

Pakistan v England - ICC Men
एलेक्‍स हेल्‍स ने हाल ही में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के विस्‍फोटक ओपनर एलेक्‍स हेल्‍स (Alex Hales) को आगामी अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में टीम अबू धाबी (Team Abu Dhabi) के लिए दमदार प्रदर्शन करने की उम्‍मीद है। टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) विजेता इंग्‍लैंड टीम के सदस्‍य एलेक्‍स हेल्‍स ने ध्‍यान दिलाया कि टी10 प्रारूप से उनके खेल में सुधार हुआ है।

Ad

अबू धाबी टी10 ने विज्ञप्ति जारी करते हुए हेल्‍स के हवाले से कहा, 'मैंने यहां दो सीजन पहले खेले और वो काफी पसंद आए। मुझे हमेशा महसूस होता है कि बेहतर खिलाड़ी बनकर टूर्नामेंट छोड़ता हूं, विशेषकर दोबारा टी20 क्रिकेट जब खेलना होता है। टी10 में आप जो मैच खेलते हो, उसमें पहली गेंद से आक्रमण करना होता है। मुझे लगता है कि टी20 प्रारूप में हमेशा इसकी मदद मिलती है।'

इंग्लिश ओपनर ने आगे कहा, 'अबू धाबी टी10 अच्‍छा टूर्नामेंट है और इसने क्वालिटी क्रिकेटर्स को आकर्षित किया है। मुझे जायेद क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेलने का इंतजार है। इस जगह मेरी कुछ अच्‍छी यादें हैं।'

जहां हेल्‍स की प्रतिभा और खेलने की स्‍टाइल अच्‍छी तरह पता है, वहीं उन्‍होंने बताया कि दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए उन्‍हें अपनी शैली पर लगातार काम करना पड़ता है।

हेल्‍स ने कहा, 'उपमहाद्वीप पिचों पर आप स्पिन के लिए पक्षपाती होते हैं और आपको सुनिश्चित करना होता है कि पद्यति के मुताबिक ढलें। मेरा मानना है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेटर होने के नाते विभिन्‍न देशों में टूर्नामेंट्स खेलने और स्थितियों को समझने के लिए आपको अपने खेल के शीर्ष पर रहना होता है, वरना आप जल्‍दी फॉर्म खो बैठते हो।'

एलेक्‍स हेल्‍स ने साथ ही कहा, 'अबू धाबी टी10 लीग के कारण पिछले कुछ सालों में स्पिन के खिलाफ मेरे खेल में सुधार हुआ है। मेरा ध्‍यान इसे और बेहतर करने पर है और मुझे विश्‍वास है कि अगले कुछ सप्‍ताहों में प्रयास करने से ज्‍यादा सुधार होगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications