T20 World Cup 2024 में लगेगा सितारों का मेला, जानिए भारत समेत शामिल होने वाले सभी 20 देशों के स्क्वाड

भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने कोई प्रबल दावेदारों में से एक है (Photo: IANS, ICC)
भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने कोई प्रबल दावेदारों में से एक है (Photo: IANS, ICC)

All squad for T20 WC 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होनी है और इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। इस बार का वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में होना है और कुल 20 देश हिस्सा लेंगे। नौवें संस्करण में शामिल होने वाले इन देशों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक टीम फर्स्ट राउंड के दौरान अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों के खिलाफ खेलेगी।

Ad

इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीम को सुपर 8 में जाने का मौका मिलेगा, जबकि अन्य को बाहर होना पड़ेगा। शेष आठ टीमों को सुपर 8 चरण के दौरान अन्य दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, जिसमें सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए अपने ग्रुप में शामिल प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ तीन मैच खेलने होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले सुपर 8 के प्रत्येक ग्रुप की टॉप 2 टीमों के बीच खेला जाएंगे और विजेता को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के हालिया संस्करण के लिए सभी ने अपने स्क्वाड घोषित कर दिए हैं और इस आर्टिकल में हम उन सभी का उल्लेख करने जा रहे हैं।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल सभी देशों के स्क्वाड इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह। ट्रैवलिंग रिज़र्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

Ad

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, आजम खान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा। ट्रैवलिंग रिज़र्व: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खरोटे, मुजीब-उर-रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी , फरीद अहमद मलिक। रिज़र्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह रियाद, जाकिर अली, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब। ट्रैवलिंग रिज़र्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद

कनाडा: साद बिन ज़फर (कप्तान), श्रेयस मोव्वा, दिलप्रीत बाजवा, नवनीत धालीवाल, आरोन जॉनसन, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रयान पठान, डिलन हेलिगर, निखिल दत्ता, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन, ऋषिव जोशी, कलीम सना। रिज़र्व: तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, मार्क वुड

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेयर, रॉस अडेयर, एंड्रू बैलबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, जेपी कोट्ज़े, जेजे स्मिट, माइकल वैन लिंगेन, निको डेविन, मलान क्रूगर, डेविड वीजे, यान फ्राईलिंक, डायलन लेचर, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड स्कोल्टज़, टी लुंगामेनी, रुबेन ट्रम्पलमैन, जैक ब्रसेल, पीटर ब्लिगनॉट

नेपाल: रोहित पॉडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरतेल, कुशल मल्ला, संदीप जोरा, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, केसी करन, गुलशन झा, अबिनाश बोहरा, सोमपाल कामी, कमल सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, सागर धाकल, प्रतिश जीसी

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीड, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ'डॉड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकरेन, रयान क्लेन, साकिब जुल्फिकार, सीब्रैंड एंगलब्रेट, तेजा निदामानुरु, ⁠⁠टिम प्रिंगल, विक्रमजीत सिंह, विवियन किंगमा, वेस्ली बरेसी। ट्रैवलिंग रिज़र्व: रयान क्लेन

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी। ट्रैवलिंग रिज़र्व: बेन सियर्स

ओमान: आकिब इल्यास (कप्तान), मोहम्मद नसीम खुशी, प्रतीक अठावले, कश्यप प्रजापति, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, जीशान मक़सूद, मेहरान खान, मोहम्मद नदीम, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फ़य्याज़ बट्ट, रफिउल्लाह, शकील अहमद। रिज़र्व: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफयान महमूद, जय ओडेद्रा

पापुआ न्यू गिनी: असद वाला (कप्तान), किप्लिन डोरिगा, हिला वारे, लेगा सियाका, हिरी हिरी, टोनी उरा, चार्ल्स अमिनी, सेसे बाऊ, काबुआ मोरिया, चैड सोपर, नॉर्मन वनुआ, जैक गार्डनर, सेमो कामिया, एले नाओ, जॉन करिको

स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स। ट्रैवलिंग रिज़र्व: लुंगी एनगीडी, नांद्रे बर्गर

श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, पैथुम निसांका, कमिंडू मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, दुश्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका। ट्रैवलिंग रिज़र्व: असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कांत, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे

यूगांडा: ब्रायन मसाबा (कप्तान), फ्रेड अकेलम, रॉजर मुकासा, साइमन सेसाज़ी, रौनक पटेल, रॉबिंसन ओबुया, दिनेश नाकरानी, अल्पेश रमजानी, रियाज़त अली शाह, केनेथ वैस्वा, बिलाल हसन, कॉसमस क्येवुटा, जुमा मियाजी, हेनरी सेनयोंडो, फ्रैंक एनसुबुगा। ट्रैवलिंग रिज़र्व: इनोसेंट मवेबेज़, रोनाल्ड लुटाया

यूएसए: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीयस गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वैन शैल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। रिज़र्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, ओबेद मैकॉय, शाई होप, अकील होसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड। रिज़र्व: काइल मेयर्स, मैथ्यू फोर्ड, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श, आंद्रे फ्लेचर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications