ICC T20 वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने वाली सभी टीमों के स्क्वाड की पूरी जानकारी 

India Women v West Indies Women - Women
India Women v West Indies Women - Women's T20I Tri-Series

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) 2023 का आगाज 10 फरवरी से होना है। यह महिलाओं का आठवां टी20 वर्ल्ड कप संस्करण होगा। 17 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 26 फरवरी को फाइनल के रूप में खेला जायेगा। इस बार टूर्नामेंट का मेजबान दक्षिण अफ्रीका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी।

Ad

आगामी वर्ल्ड कप में आठ टीमों ने डायरेक्ट जगह बनाई थी, वहीं बांग्लादेश और आयरलैंड ने क्वालीफ़ायर जीतकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। 10 टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीं ग्रुप B में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमों को शामिल किया गया है।

सभी टीमों के स्क्वाड घोषित हो चुके हैं और उनकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।

ICC T20 वर्ल्ड कप 2023 में शामिल सभी टीमों के स्क्वाड

ग्रुप A

ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एश्ली गार्डनर, किम गार्थ, हीदर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासन, एलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहम।

बांग्लादेश : निगार सुल्‍ताना (कप्‍तान), मारूफा अख्तर, फरजाना हक, फाहिमा खातून, शोर्ना अख्‍तर, सलमा खातून, जहाँआरा आलम, शमीमा सुल्‍ताना, मुर्शीदा खातून, नाहिदा अख्‍तर, रुमाना अहमद, लता मंडल, ऋतू मोनी, दिशा बिस्‍वास, सोभना मोस्ट्री। स्‍टैंडबाय : रबैया, संजीदा अख्‍तर, शरमीन अख्‍तर।

न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडिन बेजुइडेनहोट, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हैलीडे, हेले जेन्सेन, फ्रैन जोनस, एमेलिया केर, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लीमर, हन्ना रोव, ली ताहुहु।

दक्षिण अफ्रीका : सूने लूस (कप्तान) एनेरी डेर्कसेन, मरीज़ाने कैप, लारा गुडऑल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, शबनिम इस्माइल, तज़मीन ब्रिट्स, मसाबाता क्लास, लॉरा वोल्वार्ट, सिनालो जाफ्टा, नोनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश, डेल्मी टकर। नॉन ट्रैवेलिंग रिज़र्व : माइकेला एंड्रयूज, टेबोगो माचेके, तुमी सेखुखुने

श्रीलंका : चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, तारिका सेवंडी, विस्मी गुणरत्ने, अमा कंचना, सत्य संदीपनी।

ग्रुप B

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे। रिज़र्व खिलाड़ी : एस मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह

पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आएशा नसीम, सदफ शमस, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तूबा हसन। ट्रैवेलिंग रिज़र्व - गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज

इंग्लैंड : हीदर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइय बूशियर, कैथरीन ब्रन्ट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, शार्लेट डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नताली सीवर, लॉरेन विनफील्ड हिल और डेनियल वायट। ट्रैवेलिंग रिज़र्व : इसी वोंग, डैनी गिब्सन

आयरलैंड : लॉरा डेलानी (कप्तान), रचेल डेलानी, जॉर्जिना डेम्पसी, एमी हंटर, शॉना कवानाग, अर्लीन केली, गेबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लीह पॉल, ओर्ला प्रेन्डरगास्ट, एमीर रिचर्डसन, मैरी वाल्ड्रॉन।

वेस्टइंडीज : हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल, आलिया एलेन, शामिलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर, शाबिका गजनबी, चिनेल हेनरी, त्रिशन होल्डर, जायदा जेम्स, देनाबा जोसेफ, चिडियन नेशन, करिश्मा रामहैरक, शकीरा सेलमन, स्टेफनी टेलर और रशादा विलियम्स।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications