Captains from 2017 to 2025 Champions Trophy: आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे प्रतिष्ठित इवेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच कुछ ही दिनों के बाद छाने वाला है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और इसके लिए लगभग सभी टीमों के स्क्वाड की तस्वीर साफ हो गई है।आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी यानी मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट की करीब 8 साल बाद वापसी होने जा रही है। पिछली बार ये टूर्नामेंट इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में 2017 में खेला गया था। जिसके बाद अब इसका फिर से आयोजन होने करने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पिछली बार की तुलना में सभी टीमों के कप्तान से लेकर स्क्वाड में काफी बदलाव आ गया है। मिनी वर्ल्ड कप के आगाज से पहले आज हम इस खास आर्टिकल में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से इस बार के टूर्नामेंट में सभी टीमों के कप्तानों पर नजर डालेंगे कि इसमें कितना बदलाव आ गया है। पिछली बार इस टूर्नामेंट में टीमों के कप्तान कौन थे और इस बार सभी टीमों के कप्तान कौन हैं?आईसीसी के बैनर तले खेले जाने वाले मिनी वर्ल्ड कप 2017 का टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेस्ट क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेला गया था। उस दौरान भी 8 प्रमुख वनडे टीम ने हिस्सा लिया था। टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथ में थी, तो वहीं चैंपियन टीम पाकिस्तान की कप्तानी सरफराज अहमद कर रहे थे। इस बार भारत की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के कंधों पर है। तो पाकिस्तान के कप्तान भी मोहम्मद रिजवान हैं। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों के कप्तानभारत- विराट कोहलीपाकिस्तान- सरफराज अहमदऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथन्यूजीलैंड- केन विलियमसनइंग्लैंड- इयोन मोर्गनदक्षिण अफ्रीका- एबी डिविलियर्स श्रीलंका- एंजेलो मैथ्यूजबांग्लादेश - मुशरफे मुर्तजा2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों के कप्तानचैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी टीमों के कप्तान पिछली बार की तुलना में पूरी तरह से अलग हैं। जहां एक टीम श्रीलंका पिछली बार मौजूद थी, लेकिन इस बार उनकी जगह अफगानिस्तान ने ले ली है। टीम के कप्तान सभी टीमों के अलग नजर आ रहे हैं।भारत- रोहित शर्मापाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंसन्यूजीलैंड- मिचेल सेंटनरइंग्लैंड- जोस बटलरदक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बावुमाअफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी बांग्लादेश- नजमुल हसन शांतो