18 साल के खिलाड़ी ने राशिद खान को अफगान टीम में किया रिप्लेस, IPL में मुंबई इंडियंस का हैं हिस्सा

अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी अल्लाह गजनफर (Photo Credit_Getty)
अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी अल्लाह गजनफर (Photo Credit_Getty)

Afghanistan Tour of Zimbabwe: वर्ल्ड क्रिकेट में तेजी के साथ आगे बढ़ रही एशिया की सनसनी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जिम्बाब्वे के इस फुल दौरे पर अफगान टीम टी20 और वनडे सीरीज को खत्म करने के बाद अब 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच शुरू होने जा रही इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगान टीम में एक युवा खिलाड़ी की एन्ट्री हुई है।

Ad

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए 18 साल के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान बैक इंजरी के चलते 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से दूर हो गए हैं। जिसके बाद अफगान क्रिकेट बोर्ड ने अल्लाह गजनफर को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।

Ad

अल्लाह गजनफर को अफगानिस्तान टेस्ट टीम में मिली जगह

जिम्बाब्वे के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान टीम के इस टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैच में ये युवा खिलाड़ी टीम के साथ शामिल किया गया है। अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन के बाद अल्लाह गजनफर को अफगानिस्तान की सीनियर टीम में वनडे में डेब्यू का मौका मिल चुका है और उन्होंने अपने छोटे से वनडे करियर में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और वो अब टेस्ट में भी जगह बना चुके हैं।

अल्लाह गजनफर के करियर की बात करें तो वो अब तक अफगानिस्तान के लिए 11 वनडे मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं। तो वहीं वो 15 लिस्ट-ए मैचों में 25 विकेट लेने में सफल रहे हैं। हालांकि वो अब तक कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेले हैं और वो सीधे ही टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर 2024, बुलवायो

दूसरा टेस्ट- 2 से 6 जनवरी 2025, बुलवायो

जिम्बाब्वे के दौरे पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट स्क्वॉड

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अफसर जजई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान, फरीद अहमद मलिक। रिजर्व: नासिर जमाल, जिया उर रहमान शरीफी, इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, अल्लाह गजनफर

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications