ऑस्ट्रेलियाई टीम को WTC फाइनल की विनिंग टीम को ही एशेज सीरीज में खिलाना चाहिए, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

स्कॉट बोलैंड को एशेज सीरीज में खिलाने की बात कही गई
स्कॉट बोलैंड को एशेज सीरीज में खिलाने की बात कही गई

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने एशेज सीरीज के लिए कंगारू टीम को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेली, उसी टीम को एशेज सीरीज के लिए भी बरकरार रखना चाहिए। एलन बॉर्डर के मुताबिक विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए।

Ad

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को खेल के आखिरी दिन 209 रन से हरा दिया। 444 रनों के टार्गेट का पीछा करती हुई भारतीय टीम सिर्फ 234 रन बनाकर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसके साथ ही टीम का आईसीसी टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी का तीनों टाइटल जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखना चाहिए - एलन बॉर्डर

एलन बॉर्डर के मुताबिक अगर जोश हेजलवुड फिट भी हो जाते हैं तब भी स्कॉट बोलैंड को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। न्यूज कॉर्प से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखना चाहिए। भारत के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की और हर समय उनके लिए एक खतरा बने रहे। बोलैंड जिस अंदाज में गेंदबाजी करते हैं और उनकी एक्युरेसी जिस तरह की है, उसे देखते हुए वो एकदम इंग्लिश प्रोटोटाइप गेंदबाज हैं। इस तरह की परिस्थितियों में बोलैंड को पहले पिक करना चाहिए। उन्हें वही टीम बरकरार रखनी चाहिए जिसने इंडिया को हराया था।

स्कॉट बोलैंड की अगर बात करें तो जोश हेजलवुड की इंजरी के बाद उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। बोलैंड ने पहली पारी में 59 रन देकर 2 और दूसरी पारी में 46 रन देकर 3 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications