अली गोनी से क्यों टूटा था हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टैनकोविक का रिश्ता? सालों बाद खुला राज

Sneha
Hardik Pandya Ex Wife Natasa Stankovic-Aly Goni Break Up Revealed
हार्दिक पांड्या, नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी Photo Credit - X/@Vipintiwari952/Instagram/alygoni)

Natasa Stankovic-Aly Goni Break Up Reason Revealed: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने पिछले महीने ही एक दूसरे से तलाक लिया था। हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले नताशा स्टेनकोविक टीवी एक्टर अली गोनी के साथ रिश्ते में थीं। लंबे समय तक डेट करने के बाद नताशा और अली अलग हो गए थे। हाल ही में अली गोनी, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में गए थे। जहां पर उन्होंने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात की। जिसके बाद नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं।

Ad

अली गोनी का नताशा को लेकर बड़ा खुलासा

नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी अपने रिलेशनशिप के समय रियलिटी शो नच बलिए में भी कपल के तौर पर नजर आए थे। अब अली गोनी ने सालों बाद खुलासा किया है कि आखिर उनका और नताशा का ब्रेकअप क्यों हुआ था। उन्होंने बताया कि नताशा के साथ उनका रिलेशन अच्छा था, लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया।

Ad

अली गोनी ने कहा, 'जो मेरा अब से पहले भी रिलेशन था, वो बहुत सीरियस था। उसका कारण ही यही था कि उसने मुझे बोला कि यार जब हम शादी करेंगे फ्यूचर में हम अलग रहेंगे। वो चीज मुझे नहीं जमी। मैं अपने परिवार को साथ लेकर चलूंगा, जहां भी जाऊंगा। मैं परिवार को अलग नहीं कर सकता। मैं नहीं छोड़ सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए।'

यानी नताशा स्टेनकोविक का नाम लिए बिना अली गोनी ने ब्रेकअप का ये कारण बताया कि वह उनकी फैमिली के साथ नहीं रहना चाहती थीं, जिसके चलते उनका और नताशा स्टेनकोविक का ब्रेकअप हुआ था।

हार्दिक-नताशा क्यों हुए अलग?

एक खबर के मुताबिक हार्दिक को काफी चकाचौंध वाली जिंदगी पसंद थी और नताशा को यह सब ठीक नहीं लगता था। वे हार्दिक को हैंडल नहीं कर पायीं। इसी वजह से इन दोनों के बीच दूरी बढ़ती गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया। नताशा हार्दिक के व्यक्तित्व के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थीं, क्योंकि हार्दिक 'अपने आप में बहुत मस्त' थे। नताशा ने रिश्तों को सुधारने और चीजों को संभालने के लिए हजार कोशिश की, लेकिन नाकाम नहीं। इसलिए उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications