Ambati Rayudu Statement on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है। लेकिन आईपीएल के 18वें सीजन में ये चेन्नई मैच जीतने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका भी लगा गया है। दरअसल, अब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सीजन के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वो इंजरी के चलते मेगा इवेंट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह एमएस धोनी टीम का नेतृत्व करेंगे। इस बात से टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू काफी ज्यादा खुश और उत्साहित हैं।
एमएस धोनी के कप्तान बनने से खुश हुए रायडू
गायकवाड़ कोहनी में लगी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। इस बात की जानकारी टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि अब धोनी बाकी के बचे मैचों में टीम की कमान संभालेंगे। धोनी को कप्तान बनाए जाने पर रायडू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में रायडू ने कहा, 'ये बेहद दुखद खबर है कि सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सीएसके के फैंस इस बात से काफी ज्यादा उत्साहित होंगे कि एमएस धोनी फिर से टीम को लीड करेंगे। अगर वह यहां से अपना जादू बिखेरते हुए टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रहते हैं, तो ये काफी दिलचस्प होगा। मैं यही उम्मीद कर रहा हूं कि धोनी एक बार फिर से कप्तान के तौर अपना जादू दिखाएंगे।'
रायडू हमेशा से धोनी के सबसे समर्थक रहे हैं और उन्हें सपोर्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। IPL 2025 में कमेंट्री के दौरान भी वह धोनी की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आते हैं। इससे लेकर वह टारगेट भी होते रहे हैं।
दाएं हाथ के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज रायडू ने आईपीएल के 6 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं और इस दौरान टीम के कप्तान धोनी हुआ करते थे। धोनी के साथ उनकी काफी गहरी दोस्ती है, जो अक्सर नजर भी आती है।
वहीं, सीएसके की बात करें, तो टीम ने अब तक खेले 5 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता है और अंक तालिका में नौवें पायदान पर है। चेन्नई अब अपना अगला मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।