आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे। टीम में अम्बाती रायडू जगह बनाने मे असफ़ल रहे हैं। विश्व कप की टीम में अपने चयन न होने पर रायडू ने चयनकर्ता एम.एसके प्रसाद पर तंज कसा है।दरअसल विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अम्बाती रायुडू की जगह विजय शंकर का चयन हुआ है। शंकर के चयन को लेकर मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने उनकी खूब तारीफ भी की थी। प्रसाद ने शंकर को 'थ्री डाइमेंशन' खिलाड़ी बताया था। विजय शंकर एक बैटिंग ऑल राउंडर हैं। अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी के साथ वह अच्छी फील्डिंग भी करते हैं। खेल के तीनों विभागों में वह अपना शत-प्रतिशत देते हैं। इसीलिए उन्हें मुख्य चयनकर्ता एम.एसके प्रसाद ने थ्री डाइमेंशन की संज्ञा दी थी। इस पर अम्बाती रायडू ने बड़े ही तार्किक ढंग से व्यंग्य किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से तंज कसा है।Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup 😉😋..— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) April 16, 2019"वर्ल्ड कप देखने के लिए नये 3डी चश्मे के एक सेट का अभी-अभी ऑर्डर किया है।" भारतीय बल्लेबाजी क्रम में नम्बर चार बड़ी समस्या बना हुआ है। टीम प्रबंधन ने पिछले कुछ सालों से इस नम्बर पर कई बल्लेबाजों को आजमा के देखा है, लेकिन अब तक कोई मज़बूत विकल्प खोज नहीं पायी है। अम्बाती रायडू ने नम्बर चार पर अन्य बल्लेबाजों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उनके नाम पर मोहर लगाई थी। मगर अंतिम समय मे उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज में वह बल्ले से प्रभावित नहीं कर पाए थे। यही कारण है कि वह विश्व कप की टीम में नहीं चुने जा सके हैं।गौरतलब है कि 30 मई से इंग्लैण्ड में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना पहला मैच 5 जून को खेलेगी।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।