आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में अंबाती रायडू हैदराबाद का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। उन्होंने इसके पीछे हैदाराबद क्रिकेट में राजनीति को वजह बताया है। उनका कहना है कि टीम में हो रही लगातार राजनीति से वो काफी परेशान हैं और इसीलिए वो आगामी सीजन में नहीं खेलेंगे।तेलंगाना टुडे को दिए इंटरव्यू में अंबाती रायडू ने कहा कि मैं इस रणजी ट्रॉफी सीजन हैदराबाद के लिए खेलना चाहता था लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा। टीम में इस वक्त काफी राजनीति हो रही है और एक अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए टीम का माहौल अच्छा नहीं है। मैं अपने आपको वहां पर कंफर्टेबल नहीं महसूस कर पा रहा हूं। रायडू ने आगे कहा कि उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के नए चेयरमैन मोहम्मद अजहरुद्दीन को बता दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी टीम में जगह नहीं बनती है फिर भी उन्हें शामिल किया गया है।ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत को टीम से किया गया रिलीज, के एस भरत शामिलरायडू ने इसके अलावा अर्जुन यादव को हैदराबाद का कोच बनाए जाने पर भी नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वो एक क्वालिफाइड कोच नहीं हैं और हितों के टकराव का भी मामला है। वो रणजी ट्रॉफी का कोच बनने के लायक अभी नहीं हैं। उनके पिता (शिवलाल यादव) के प्रभाव की वजह से उन्हें कोच बनाया गया है।अंबाती रायडू ने ट्वीट कर तेलंगाना के अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर से मामले की जांच की मांग की।Hello sir @KTRTRS, I request u to plz look into nd address the rampant corruption prevailing in hca. Hw can hyderabad be great when it's cricket team is influenced by money nd corrupt ppl who hav numerous acb cases against them which are being swept under the carpet.— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) November 23, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं